कलेक्टर ने प्रस्तुत की पन्ना नगर विकास कार्ययोजना प्रस्तुत कार्ययोजना को मंत्री जी द्वारा सराहा गया

कलेक्टर ने प्रस्तुत की पन्ना नगर विकास कार्ययोजना प्रस्तुत कार्ययोजना को मंत्री जी द्वारा सराहा गया

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-07-11 09:01 GMT
कलेक्टर ने प्रस्तुत की पन्ना नगर विकास कार्ययोजना प्रस्तुत कार्ययोजना को मंत्री जी द्वारा सराहा गया

डिजिटल डेस्क पन्ना | मंत्री श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में पन्ना नगर विकास कार्ययोजना संबंधी बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सर्वप्रथम मंत्री श्री सिंह का कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री मयंक अवस्थी, क्षेत्रीय संचालक पन्ना नेशनल पार्क श्री के.एस. भदौरिया, वनमण्डलाधिकारी द्वय श्रीमती मीना मिश्रा, श्री गौरव शर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री बालागुरू के, ने पुष्पगुच्छ भेटकर स्वागत किया। इसके उपरांत कलेक्टर श्री शर्मा द्वारा पन्ना नगर विकास के लिए तैयार की गयी कार्ययोजना एवं वर्तमान में स्मार्ट सिटी अन्तर्गत चल रहे कार्यो पर प्रकाश डाला। मंत्री श्री सिंह द्वारा पन्ना नगर विकास के लिए तैयार की गयी कार्ययोजना के सराहना करते हुए कहा कि और जो भी पन्ना के लोगों की आर्थिक स्थिति सुधार के लिए कार्य किए जा सकते हैं उन्हें कराया जाए। कलेक्टर श्री शर्मा द्वारा बताया गया कि पन्ना के 5 मंदिरों का विकास, धरम सागर तालाब के किनारे पाथवे पिचिंग, सोलर लाईट, पार्क आदि का निर्माण, पहाडकोठी के उपर वृक्षारोपण, पन्ना व्यू-प्वाईंट, नगर के मुक्तिधाम स्थलों का विकास, उनमें पडी खाली भूमि से आय आर्जित करने का कार्य, नगर के मुख्य मार्गो में डिवाइडर का कार्य, पन्ना के धार्मिक, प्राकृतिक, ऐतिहासिक स्थलों का पर्यटन स्थल के रूप में विकास करने, राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र में आने वाले पर्यटको को पन्ना नगर तक लाने, इगो टूरिज्म, एडोटोरियम हाल, नजरगबाग स्टेडियम आदि के कार्य कराए जाने की कार्ययोजना तैयार की गयी है। इसके अलावा नगर के रथयात्रा महोत्सव, शरदपूर्णिमा महोत्सव, होली एवं बुन्देली उत्सव के रूप में छत्रसाल महोत्सव को भव्य रूप से मनाने एवं पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए प्रचार-प्रसार करने की योजना है। बैठक में नगर की भीडभाड को कम करने के लिए एकांगी मार्ग बनाने, नगर के बाहर नया बस स्टैण्ड बनाने, 100 बिस्तर का नवीन चिकित्सालय भवन निर्माण, अजयगढ रोड से सतना मार्ग को जोडने के लिए वायपास रोड बनाने पर चर्चा की गयी। बैठक में वनाधिकार, प्रधानमंत्री ग्राम सडक, किल कोरोना आदि विषय पर चर्चा की गयी। कलेक्टर श्री शर्मा ने बताया कि नगर विकास के कार्य नगरपालिका, स्मार्ट सिटी, लोक निर्माण, वन विभाग, राष्ट्रीय उद्यान आदि के सहयोग से कराए जा रहे हैं। मंत्री श्री सिंह ने तैयार की गयी कार्ययोजना के अनुसार कार्य कराने की सराहना करते हुए कहा कि पन्ना के लोगों की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए पर्यटन को बढावा दिया जाना चाहिए। पन्ना जिले में पर्यटन की अनेक संभावनाएं हैं। नियमित पर्यटन के अलावा मानसून पर्यटन के लिए कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। सम्पन्न हुई बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रविराज सिंह यादव के साथ विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News