ऋतुजा, दिशांत 1500 मीटर दौड़ में अव्वल ,साक्षी, आदर्श सबसे तेज एथलीट 

ऋतुजा, दिशांत 1500 मीटर दौड़ में अव्वल ,साक्षी, आदर्श सबसे तेज एथलीट 

Anita Peddulwar
Update: 2019-10-16 10:20 GMT
ऋतुजा, दिशांत 1500 मीटर दौड़ में अव्वल ,साक्षी, आदर्श सबसे तेज एथलीट 

डिजिटल डेस्क, नागपुर। उपराजधानी की स्टार एथलीट ऋतुजा शेंडे और दिशांत वर्मा ने नागपुर यूनिवर्सिटी के शारीरिक शिक्षण विभाग द्वारा आयोजित अंतर कॉलेज एथलेटिक्स स्पर्धा की 1500 मीटर दौड़ में श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा जमा लिया। महिला वर्ग में ऋतुजा ने जहां (4:57:16 मिनट) प्रतिद्वंद्वी एथलीट गीता चाचेरकर को 11 सेकंड से अधिक समय के अंतर से परास्त कर दिया, वहीं पुरुषों में दिशांत ने (4:13:76 मिनट) प्रथम स्थान हासिल किया। 

अमरावती रोड स्थित नागपुर  यूनिवर्सिटी  के सिंडर ट्रैक पर आयोजित स्पर्धा की महिलाओं की 1500 मीटर दौड़ में गीता ने 5:08:52 मिनट का समय निकाला जबकि रिया दोहेत्रे ने 5:34:84 मिनट में दौड़ पूरी की। पुरुषों में सीपी एंड बेरार कॉलेज के आकाश मेश्राम (4:17:27 मिनट) ने रजत और साकेत शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय के मनोज पांडे (4:17:86 मिनट) ने कांस्य पदक जीता। दूसरे दिन हुई पुरुषों की ऊंची कूद में हिस्लॉप कॉलेज के जी राजेश (1.75 मीटर) ने स्वर्ण, एसएन मोर तुमसर के धनंजय (1.70 मीटर) ने रजत, सिटी प्रीमियर कॉलेज के प्रज्ज्वल लटाले (1.65 मीटर) ने कांस्य पदक जीता।

महिलाओं के गोलाफेंक में आईडीसीपीई की शिवानी नेगी (9.30 मीटर) ने स्वर्ण, एस जाजू जीएस कॉलेज पिपरी की भावना बावने (7.60 मीटर) ने रजत और वैशाली लुटे (7.21 मीटर) ने कांस्य पदक जीता। महिलाओं की 100 मीटर बाधा दौड़ में एसबी सिटी कॉलेज की श्वेता वासुले (20:79 सेकंड) ने प्रथम, सिटी प्रीमियर की निधि तिवारी (22:02 सेकंड) ने द्वितीय और बालपांडे कॉलेज की सबिता खंदादे (24:26 सेकंड) ने तृतीय स्थान हासिल किया। महिलाओं की ऊंची कूद में जेसीपीई की अर्चना (1.30 मीटर) ने स्वर्ण, आरएमपीसी भंडारा की निकिता बावने (1.25 मीटर) ने रजत, पिपरी की सोनु लासुंते (1.17 मीटर) ने कांस्य पदक जीता।

साक्षी, आदर्श सबसे तेज एथलीट 

स्पर्धा की फर्राटा दौड़ में श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए एसबी सिटी कॉलेज की साक्षी अांबेकर और विद्याभारती कॉलेज सेलु के आदर्श भुरे ने स्वर्ण पदक पर कब्जा जमा लिया। साक्षा ने जहां 13:06 सेकंड का समय निकाला वहीं आदर्श ने 10:80 सेकंड में दौड़ पूरी कर प्रथम स्थान हासिल किया। महिलाओं में एसबी सिटी की उत्कर्षा लेंडे (13:12 सेकंड) ने रजत और रेणुका कॉलेज की आदिति फाले (13:94 सेकंड) ने कांस्य पदक जीत लिया। पुरुषों में हिस्लॉप कॉलेज के गोपाल पलांदुरकर (11:10 सेकंड) दूसरे और जी राजेश (11:30 सेकंड) तीसरे स्थान पर रहे। महिलाओं की 400 मीटर दौड़ पर अपने दबदबे को कायम रखते हुए सायली वाघमारे (1:00:41 मिनट) ने स्वर्ण पदक जीत लिया। जया रानी (1:01:70 मिनट) ने रजत और मीना कलंबे (1:04:34 मिनट) ने कांस्य पदक जीत लिया।

Tags:    

Similar News