स्वतंत्रता दिवस के रंग में रंगी उपराजधानी, कोरोना वॉरियर्स का किया गया सम्मान  

स्वतंत्रता दिवस के रंग में रंगी उपराजधानी, कोरोना वॉरियर्स का किया गया सम्मान  

Tejinder Singh
Update: 2020-08-14 15:36 GMT
स्वतंत्रता दिवस के रंग में रंगी उपराजधानी, कोरोना वॉरियर्स का किया गया सम्मान  

डिजिटल डेस्क, नागपुर। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उपराजधानी देश भक्ति के रंग में पूरी तरह रंग चुकी है। इस खास दिन को यादगार बनाने के लिए कोविड योद्धाओं का सम्मान किया गया। जो मेडिकल, मीडिया और सामाजिक क्षेत्रों से जुड़े हुए हैं। खास तौर से लोगों को निरंतर जागरुक करने के लिए दैनिक भास्कर का आभार जताया गया। संदीप एजुकेशन एंड सोशल वेलफेयर मल्टीपर्पज सोसायटी की ओर से आयोजित कार्यक्रम में सचखंड लंगर सेवा समिति के प्रमुख सेवादार सुखजिन्दर सिंह बिन्द्रा का सम्मान किया गया। लॉकडाउन के दौरान बिंद्रा ने लंगर के माध्यम से चार लाख लोगों तक खाना पहुंचाया था। साथ ही पत्रकार और शिक्षक तेजिन्दर सिंह को सम्मानित किया गया। कोरोना काल में अहम भूमिका निभा रहे डॉक्टर अविनाश भुते को प्रमाणपत्र और ट्रॉफी देकर आभार जताया गया। 

संस्था के संस्थापक सचिव अब्दुल अमानी कुरैशी ने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में नियमों का सख्ती से पालन जरूरी है, जिससे कोरोना की चेन को तोड़ा जा सकता है। 

आयोजित सम्मान समारोह में संस्था प्रमुख हाजी मोहम्मद अलीम धरती ने कहा कि कोरोना महामारी से लड़ने में सभी को एक जुट होना होगा। तभी हम इस लड़ाई में पूरी तरह सफल हो सकेंगे। इस मौके पर सैय्यद समीर अली, महबूब भारती, सैय्यद शहनाज अली खासतौर से मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन और आभार मोहम्मद कलीम ने किया।
 

Tags:    

Similar News