जिन उपभोक्ताओं पर 5 लाख से ऊपर बिजली बिल है बकाया तो करो कुर्की

जिन उपभोक्ताओं पर 5 लाख से ऊपर बिजली बिल है बकाया तो करो कुर्की

Bhaskar Hindi
Update: 2020-11-18 09:47 GMT
जिन उपभोक्ताओं पर 5 लाख से ऊपर बिजली बिल है बकाया तो करो कुर्की

बिजली विजिलेंस की कार्रवाई को लेकर हुई समीक्षा बैठक
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी में त्योहार के बाद एक बार फिर राजस्व वसूली को लेकर प्रयास तेज होने लगे हैं। खासकर बिजली विजिलेंस द्वारा तैयार किए गए प्रकरणों में बिलिंग किए जाने के बाद जो राशि जमा नहीं हुई है उनकी वसूली करने जोर दिया जा रहा है। मंगलवार को शक्ति भवन स्थित विजिलेंस कार्यालय में आयोजित बैठक में सिटी सर्किल के अधिकारियों को इस तरह से सभी प्रकरणों में बिल जमा कराने निर्देश दिए गए हैं। सीजीएम विजिलेंस पीके क्षत्रिय ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए हैं िक जिन उपभोक्ताओं पर 5 लाख रुपए से अधिक की राशि बकाया हैं उनके विरुद्ध कुर्की की कार्रवाई की जाए। 
संभागीय अधिकारी की तय होगी जवाबदारी- बैठक में सीजीएम श्री क्षत्रिय ने सिटी सर्किल के एसई आईके त्रिपाठी सहित चार संभागों दक्षिण, पूर्व, उत्तर और विजय नगर के कार्यपालन अभियंताओं को उनके क्षेत्र के विजिलेंस प्रकरणों के बकायादारों की समीक्षा करने के लिए निर्देशित करते हुए कहा कि लंबे समय से जिन उपभोक्ताओं द्वारा राशि जमा नहीं की जा रही है उन्हें अंितम नोटिस जारी कर राशि जमा कराएँ। जिन उपभोक्ताओं द्वारा राशि जमा नहीं की जाती है तो उनके प्रकरणों को न्यायालय में भेजें। इस मामले में लापरवाही बरतने वाले संभागीय अधिकारियों की जवाबदारी भी तय करने कहा गया। 
 

Tags:    

Similar News