कोरोना : नागपुर में मिले 977 पॉजिटिव, अमरावती में 102 और अकोला में 41 संक्रमित

कोरोना : नागपुर में मिले 977 पॉजिटिव, अमरावती में 102 और अकोला में 41 संक्रमित

Tejinder Singh
Update: 2020-08-11 15:34 GMT
कोरोना : नागपुर में मिले 977 पॉजिटिव, अमरावती में 102 और अकोला में 41 संक्रमित

डिजिटल डेस्क, नागपुर। उपराजधानी में मंगलवार को कोरोना विस्फोट हुआ है। पहली बार सबसे ज्यादा 977 मरीज सामने आए हैं। संक्रमितों की संख्या अब 10,000 के पार चली गई है। इसके साथ ही 38 मरीजों की मौत हो चुकी है। 977 नए मरीजों के साथ कुल आंकडा 10361 पहुंच गया है। पाॅजिटिव नमूनों में सबसे ज्यादा 612 नमूनों की रिपोर्ट निजी लैब से आई है। इसके अतिरिक्त मेयो अस्पताल से 145, मेडिकल से 105, एम्स से 57, एंटीजन से 58 नमूनों की रिपोर्ट आई। कुल मौत का आंकडा 372 पहुंच गया है। मंगलवार को 146 मरीज स्वस्थ होकर घर पहुंचे। कुल 5015 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं।

यवतमाल में 3 संक्रमितों की मौत, 127 पॉजिटिव

यवतमाल जिले में मंगलवार को 3 कोरोना संक्रमितों की मौत हो और 127 नए मरीज मिले। अब तक जिले में कोरोना से 49 लोग जान गंवा चुके हैं तथा 1885 लोग संक्रमित हो चुके हैं।

अमरावती में मिले 102 संक्रमित

अमरावती जिले में मंगलवार को कोरोना के 102 नए मामले सामने आए। हालांकि अब तक 2053 संक्रमित ठीक भी हो चुके हैं। अब तक 89 मरीजों की जान कोरोना के कारण गई है। 

वर्धा में सामने आए 9 मामले

वर्धा जिले में मंगलवार को कोरोना के 9 मरीज मिले। जिले में अब तक 300 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसमें से 237 कोरोना को मात दे चुके हैं। जिले में अब 54 सक्रिय मामले हैं। अब तक 8 लोगों ने कोरोना के कारण जान गंवाई है।

चंद्रपुर में मिले 26 पॉजिटिव 

चंद्रपुर जिले में मंगलवार को एक संक्रमित की मौत हो गई।  इसके अलावा 26 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इससे संक्रमितों का आंकड़ा 898 पर पहुंचा है। 

गोंदिया में 39 संक्रमित 

गोंदिया जिले में 39 संक्रमित पाए गए। तिरोड़ा तहसील के पाटीलटोला निवासी एक मरीज मौत भी हुई। अब यहां कुल संक्रमितों संख्या 683 तक पहुंच गयी है। 

भंडारा में 17 मरीज 

भंडारा जिले में 17 मरीज पाए जाने से अब यहां संक्रमितों की संख्या 434 पर जा पहुंची है। 

गड़चिरोली में कोरोना के 23 नए मामले

गड़चिरोली 23 मरीज संक्रमित पाए गए।  अब तक यहां कुल 751 लोग कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं। 

अकोला में एक मृत, 41 नए संक्रमित

अकोला जिले में कुल 41 संक्रमित मरीज पॉजिटिव मिले। जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 3,108 हो गई है। सोमवार देर रात 51 वर्षीय मरीज की मौत से मृतकों की संख्या 117 हो गई है। 19 लोगों के ठीक होने पर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया। अब तक 2,444 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, वहीं 540 एक्टिव मरीजों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

बुलढाणा में मिले 28 संक्रमित मरीज

बुलढाणा में 28 नए संक्रमित मरीज मिले तथा 21 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया। जिले में अब संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 1,999 हो गई है। 1,190 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं। कोरोना की चपेट में अबतक 35 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं। 

वाशिम में 43 नए कोरोना संक्रमित

वाशिम में मंगलवार को 43 नए कोरोना संक्रमित मरीज़ मिले। जिलेभर में अब तक 5,657 की जांच में कुल 966 संक्रमित मरीज मिल चुके हैं। जिसमें 13 की मृत्यु हो चुकी है। जिले में 349 एक्टिव मरीजों का उपचार जारी है। 

 

Tags:    

Similar News