कोरोना का कहर : शुक्रवार को महाराष्ट्र का दौरा करेगा केन्द्रीय दल

कोरोना का कहर : शुक्रवार को महाराष्ट्र का दौरा करेगा केन्द्रीय दल

Tejinder Singh
Update: 2020-06-25 16:07 GMT
कोरोना का कहर : शुक्रवार को महाराष्ट्र का दौरा करेगा केन्द्रीय दल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस का प्रकोप दिन पर दिन बढता ही जा रहा है। रोजाना हजारों की संख्या में लोग संक्रमित हो रहे हैं, लेकिन कुछ राज्यों में इसकी तीव्रता ज्यादा दिखाई दे रही है। इसे देखते हुए केन्द्र सरकार की ओर से एक दल देश के तीन राज्यों महाराष्ट्र, गुजरात और तेलंगाना भेजा जा रहा है। यह दल इन राज्यों में कोरोना वायरस से निपटने के लिए किए जा रहे प्रबंधों का जायजा लेगा।

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि उनके नेतृत्व में एक केन्द्रीय दल 26 से 29 जून को महाराष्ट्र सहित तीन राज्यों का दौरा करेगा। यह दल राज्य के अधिकारियों के साथ बातचीत करेगा और कोविड-19 महामारी के प्रबंधन के लिए चल रहे प्रयासों को मजबूत करने के लिए उनके साथ समन्वय करेगा। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों में 16,922 नए मामले सामने आए है और 418 लोगों की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि कोरोना का रिकवरी रेट 57.42 पर पहुंच गया है। पिछले 24 घंटों में 13012 मरीज ठीक हुए हैं। अभी तक कुल 2,71,696 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं।

 

Tags:    

Similar News