कोरोना का कहर - छिंदवाड़ा में 5 की मौत, अब 7 शहरों में रविवार को पूर्णबंदी 

कोरोना का कहर - छिंदवाड़ा में 5 की मौत, अब 7 शहरों में रविवार को पूर्णबंदी 

Bhaskar Hindi
Update: 2021-03-25 08:28 GMT
कोरोना का कहर - छिंदवाड़ा में 5 की मौत, अब 7 शहरों में रविवार को पूर्णबंदी 

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा । प्रदेश में बुधवार को इस साल के सर्वाधिक 1712 केस बढ़े। जबकि प्रदेश में सात मौत भी हुई हैं। इनमें सबसे ज्यादा छिंदवाड़ा में 5 मौते हुई हैं। सरकारी रिकॉर्ड में वहां अभी सिर्फ 1 मौत दर्ज हुई है।इस बीच बेकाबू हो रहे कोरोना संक्रमण पर रोक लगाने के लिए बुधवार को राज्य सरकार ने एक और सख्त गाइडलाइन जारी कर दी। इसके मुताबिक अब बैतूल, छिंदवाड़ा, खरगोन और रतलाम में भी हर रविवार को लॉकडाउन लगेगा, जो शनिवार रात 10 बजे से शुरू होकर सोमवार सुबह 6 बजे तक रहेगा। वहीं, भोपाल-इंदौर में गुरुवार से सभी स्वीमिंग पूल, क्लब और सिनेमा घर फिर से बंद हो जाएंगे। यहां शादी समारोह में सिर्फ 50, जबकि अंत्येष्टि में 20 लोग ही जा सकेंगे। उठावना, मृत्युभोज का कार्यक्रम करने पर रोक लगा दी गई है। रेस्टोरेंट में बैठकर खाना खाने पर भी पाबंदी रहेगी। सरकार ने भोपाल, इंदौर, जबलपुर, छिंदवाड़ा, बैतूल, खरगोन और रतलाम में 31 तक स्कूल-कॉलेज पूरी तरह बंद करने के निर्देश दिए हैं। इन जिलों की क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी से कहा गया है कि वे चाहें तो शनिवार रात 8 बजे से लॉकडाउन लगा सकती हैँ। जिन जिलों में हफ्ते में 20 से कम केस मिल रहे हैं, वहां सब कुछ सामान्य रहेगा, किसी तरह की कोई पाबंदी नहीं रहेगी।
सात शहरों में यह छूट रहेगी
औद्योगिक इकाइयों के श्रमिकों, कर्मियों, औद्योगिक कच्चे माल तथा उत्पाद, बीमार व्यक्तियों के परिवहन के साथ एयरपोर्ट-रेलवे स्टेशन आने व जाने वालों को भी लॉकडाउन से छूट। यहां 28 मार्च को कोषालय एवं रजिस्ट्री कार्यालय खुले रहेंगे।
 

Tags:    

Similar News