विदर्भ में तेजी से फैल रहा कोरोना संक्रमण, सीएम की चेतावनी - लॉक डाउन नहीं चाहते तो सावधान हो जाएं

विदर्भ में तेजी से फैल रहा कोरोना संक्रमण, सीएम की चेतावनी - लॉक डाउन नहीं चाहते तो सावधान हो जाएं

Tejinder Singh
Update: 2021-02-16 15:28 GMT
विदर्भ में तेजी से फैल रहा कोरोना संक्रमण, सीएम की चेतावनी - लॉक डाउन नहीं चाहते तो सावधान हो जाएं

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पिछले एक सप्ताह में विदर्भ में सबसे तेजी से कोरोना संक्रमण फैलने के मामले सामने आएं हैं। मंगलवार को राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक अमरावती, वर्धा, अकोला, यवतमाल और बुलढाणा जिलों में कोरोना मरीजों के बढ़ने की दर सबसे ज्यादा रही है। बीते सप्ताह अमरावती जिले में संक्रमितों के बढ़ने की दर सबसे ज्यादा 10.69 फीसदी रही। जिले में 9 फरवरी को कोरोना संक्रमण के 1144 मामले थे जो 15 फरवरी तक बढ़कर 3090 पहुंच गए। जबकि 4 फरवरी को सक्रिय मरीजों की संख्या सिर्फ 476 थी। नागपुर जिले मे भी कोविड के मामले बीते कुछ दिनों में बढ़े हैं, यहां 9 फरवरी को सक्रिय मरीजों की संख्या 3596 थी जो 15 फरवरी तक बढ़कर 4429 पहुंच गई। वर्धा जिले में भी इसी दौरान मरीजों की संख्या 341 से बढ़कर 394 हो गई। यहां 4.62 फीसदी की दर से मरीज बढ़े। इसी दौरान अकोला में सक्रिय मरीज 443 से बढ़कर 809, यवतमाल में 434 से बढ़कर 617 और बुलढाणा में 584 से बढ़कर 838 पहुंच गए। वाशिम, यवतमाल, चंद्रपुर, परभणी, बीड़, औरंगाबाद, धुले, जलगांव, अहमदनगर, नाशिक, कोल्हापुर, सातारा, पुणे, रत्नागिरी, रायगढ़, पालघर उन जिलों में शामिल हैं जहां 9 फरवरी के मुकाबले 15 फरवरी को सक्रिय मरीजों की संख्या ज्यादा थी। इस दौरान मुंबई, ठाणे, सिंधुदुर्ग, सांगली, सोलापुर, नंदुरबार, जालना, लातूर, हिंगोली, नांदेड, उस्मानाबाद, भंडारा, गोंदिया, चंद्रपुर जिलों में सक्रिय मरीजों की संख्या घटी है। 

Tags:    

Similar News