कोरोना संदिग्ध महिला एम्बुलेंस में 1 घंटे तड़पती रही , लापरवाही ने ली जान, न स्ट्रेचर मिला न वार्ड बॉय

कोरोना संदिग्ध महिला एम्बुलेंस में 1 घंटे तड़पती रही , लापरवाही ने ली जान, न स्ट्रेचर मिला न वार्ड बॉय

Bhaskar Hindi
Update: 2021-04-09 12:39 GMT
कोरोना संदिग्ध महिला एम्बुलेंस में 1 घंटे तड़पती रही , लापरवाही ने ली जान, न स्ट्रेचर मिला न वार्ड बॉय

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा । जिला अस्पताल में एक बार फिर लापरवाही और मानवता को शर्मसार करने वाली घटना गुरुवार को सामने आई है। जहां चौरई से गंभीर अवस्था में लाई गई कोरोना संदिग्ध महिला दो घंटे तक एम्ब्युलेंस में ही तड़पते रही। स्ट्रेचर, वार्ड बॉय की सुविधा नहीं मिलने से आखिर परिजन ही महिला का उठाकर आईसीयू वार्ड में ले गए। परिजनों का आरोप है कि उपचार मिलने में हुई देरी के कारण महिला की मौत हुई है। चौरई निवासी मृत महिला के बेटे वैभव ने बताया कि उसकी मां गुरुवार सुबह आक्सीजन लेबल कम होने से गंभीर हो गई थीं। चौरई में प्राथमिक उपचार कराने के बाद भी हालत में सुधार नहीं हुआ तो वे 108 एम्ब्युलेंस से जिला अस्पताल पहुंचे थे। एम्ब्युलेंस से वार्ड में शिफ्ट करने के लिए कोई भी व्यक्ति तैयार नहीं था। स्ट्रेचर भी उपलब्ध नहीं होने से परिजन काफी देर तक इधर-उधर भटकते रहे। आखिर परिजनों ने ही बीमार महिला को आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया। उपचार शुरु होने से पहले ही महिला की मौत हो गई। परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही को ही मौत का जिम्मेदार ठहराया है।
 

Tags:    

Similar News