महाराष्ट्र से लौटी दंपती: कोरोना से पति की मौत, पत्नी पॉजिटिव, 9 नए मरीज मिले

महाराष्ट्र से लौटी दंपती: कोरोना से पति की मौत, पत्नी पॉजिटिव, 9 नए मरीज मिले

Bhaskar Hindi
Update: 2021-02-23 17:31 GMT
महाराष्ट्र से लौटी दंपती: कोरोना से पति की मौत, पत्नी पॉजिटिव, 9 नए मरीज मिले


डिजिटल डेस्क परासिया/छिंदवाड़ा। महाराष्ट्र के भंडारा में आयोजित शादी समारोह से बीती 19 फरवरी को लौटी परासिया की एक दंपती का अचानक स्वास्थ्य बिगड़ गया। कोरोना के लक्षण दिखाई देने पर चिकित्सकों ने दंपती का स्वाव सैंपल जांच के लिए सोमवार को मेडिकल कॉलेज स्थित सिम्स लैब भेजा था। इलाज के दौरान मंगलवार सुबह 56 वर्षीय पति की मौत हो गई। कोरोना संदिग्ध होने पर स्थानीय प्रशासन द्वारा मृतक का कोरोना प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार कराया गया है। एसडीएम मनोज कुमार प्रजापति ने बताया कि मंगलवार शाम सिम्स लैब से जारी रिपोर्ट में मृतक व उसकी पत्नी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कोरोना पॉजिटिव महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कर इलाज दिया जा रहा है। प्रशासन द्वारा दंपती के संपर्क में आने वाले लोगों की लिस्ट तैयार कर उन्हें होम आइसोलेट किया जा रहा है।
11 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव, 2 रिपीट, 9 नए-
- मेडिकल कॉलेज स्थित सिम्स लैब से मंगलवार को जारी रिपोर्ट में 11 मरीज पॉजिटिव आए है। इनमें परासिया की दंपती, जलतरण कॉलोनी से एक परिवार के तीन सदस्य, पांढुर्ना, प्रियदर्शिनी कॉलोनी, नई आबादी लालपार्क व शहरी क्षेत्र से एक-एक मरीज शामिल है। इसके अलावा मिश्रा कॉलोनी और प्रियदर्शिनी कॉलोनी के एक-एक मरीज की रिपोर्ट दोबारा पॉजिटिव आई है।
कांटेक्ट हिस्ट्री में शामिल आ रहे पॉजिटिव-
तारीख पॉजिटिव कांटेक्ट
19 फरवरी 09 04
20 फरवरी 08 05
21 फरवरी 11 05
22 फरवरी 11 02
23 फरवरी 09 05
(कुल 48 में से 21 मरीज कांटेक्ट से संक्रमित हुए)

Tags:    

Similar News