दंपति ने बचाई एक युवती की जान, गांधीसागर तालाब में आई थी खुदकुशी करने

दंपति ने बचाई एक युवती की जान, गांधीसागर तालाब में आई थी खुदकुशी करने

Tejinder Singh
Update: 2021-03-11 11:14 GMT
दंपति ने बचाई एक युवती की जान, गांधीसागर तालाब में आई थी खुदकुशी करने

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर के नदी-नालों, तालाबों और खदानों से डूबने वालों के शव निकालने वाले जगदीश खरे और उनकी पत्नी जयश्री खरे ने महिला दिवस के दिन गांधीसागर तालाब में कूदकर जान देने आई एक युवती की जान बचाई। युवती से पूछताछ में पता चला कि उसकी शादी नहीं हो रही थी। इससे परेशान होकर वह तालाब में जान देने आई थी। वह खाऊ गली में सीढ़ियों पर अकेली बैठी थी। इस दौरान जगदीश खरे और उनकी पत्नी जयश्री खरे की उस युवती पर नजर पड़ी। वह उसके करीब जाकर उससे बातचीत किए, तो पता चला कि वह आत्महत्या करने आई है। 

पुलिस को दी सूचना

युवती को जयश्री खरे ने दिलासा देते हुए उसका मार्गदर्शन करने लगी। इस बीच मौका पाकर जगदीश खरे ने गणेशपेठ पुलिस को सूचना दे दी। उसके बाद तत्काल एक महिला पुलिसकर्मी सहयोगियों के साथ वहां पहुंची। पुलिस को देखते ही युवती सकपका गई। युवती को भरोसा देकर पुलिस गणेशपेठ थाने ले गई। युवती ने पुलिस को भी शादी नहीं होने के बारे में बताई। खरे दंपति गांधीसागर तालाब का मुआयना करने निकले थे। इस दौरान उन्हें युवती दिखाई दी। उसके हावभाव को देखकर उन्होंने युवती को विश्वास में लेकर पूछताछ की, तो उक्त बातें सामने आईं। खरे दंपति इसके पहले  1300 से अधिक लोगों की जान बचा चुके हैं। पुलिस ने  युवती को उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया।
 

Tags:    

Similar News