ग्रामीण के घर में घुसा मगरमच्छ, दहशत में रहा परिवार 

ग्रामीण के घर में घुसा मगरमच्छ, दहशत में रहा परिवार 

Bhaskar Hindi
Update: 2019-10-29 09:00 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क सीधी। जिले के बढ़ौरा ग्राम में बीती रात एक यादव परिवार के घर में मगरमच्छ के घुसने से दहशत का माहौल बन गया। ग्रामीणों की सूचना पर आज सुबह संजय टाइगर रिजर्व की टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर मगरमच्छ को रेस्क्यू करने की कार्रवाई शुरू की गई। मगरमच्छ के छोटे होने के कारण टीम द्वारा जल्द ही जाल डालकर उसे घर के अंदर से अपने कब्जे में ले लिया गया। 
नदी से भटककर आ गया था गांव में
मिली जानकारी के अनुसार बढ़ौरा निवासी बिहारी यादव के घर बीती रात भटककर एक मगरमच्छ आया और घर के अंदर घुस गया जिसके बाद घरवालों में अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया। घरवालों के द्वारा किसी तरह  मगरमच्छ को कमरे में बंद कर दिया गया और संजय टाइगर रिजर्व के सोन घडिय़ाल की टीम को सूचना दी गई। मौके पर आज सुबह पहुंची सोन घडिय़ाल की टीम द्वारा मगरमच्छ को रेस्क्यू कर ले जाया गया है। इस दौरान मगर के घर में घुसे होने की सूचना पर बिहारी यादव के घर लोगों की अच्छी खासी भीड़ जमा हो गई थी। सोन घडियाल टीम द्वारा पहुंचने के बाद ग्रामीणों की भीड को मौके पर से दूर हटाने के बाद मगरमच्छ को अपने कब्जे में लिया गया। टीम द्वारा पकड़े गए मगरमच्छ को वाहन में डालकर सोन नदी के जोगदहा घाट में ले जाया गया है। जोगदहा घाट में मगरमच्छ एवं घडियालों की मौजूदगी होने के कारण वहां उसे सुरक्षित रखा जाएगा। यह माना जा रहा है कि यह मगरमच्छ  समीपी नदियों से ही रात में भटककर बढौरा गांव पहुंच गया था। चर्चा के दौरान क्षेत्रीय ग्रामीणों ने बताया कि नकटा नाला में मगरमच्छों की मौजूदगी है। 

Tags:    

Similar News