मंत्रियों के विभाग को लेकर उत्सुकता कायम, इस सप्ताह तेज होगी अधिवेशन की तैयारी

मंत्रियों के विभाग को लेकर उत्सुकता कायम, इस सप्ताह तेज होगी अधिवेशन की तैयारी

Tejinder Singh
Update: 2019-12-08 13:45 GMT
मंत्रियों के विभाग को लेकर उत्सुकता कायम, इस सप्ताह तेज होगी अधिवेशन की तैयारी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। महाविकास आघाड़ी के नेतृत्व में राज्य सरकार के गठन को 10 दिन पूरे हुए हैं। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साथ 6 मंत्रियों ने शपथ ली। लेेकिन मंत्रियों के विभाग तय नहीं हो पाए हैं। मंत्रियों के विभाग को लेकर काफी उत्सुकता है। लेकिन सरकार की ओर से कोई साफ संकेत नहीं दिया गया है। 16 दिसंबर से नागपुर में विधानमंडल का शीतकालीन अधिवेशन होनेवाला है। इस सप्ताह अधिवेशन की तैयारी तेज हो जाएगी। लिहाजा मंत्रियों के आवास की व्यवस्था में जुटे प्रशासन को भी यह जानने की उत्सकुता है कि मंत्रियों को विभाग का आबंटन कब होगा। उधर मंत्रिमंडल के विस्तार के साथ नागपुर जिले में कुछ विधायकों को भी मौका मिलने की उम्मीद हैं। कम से कम राज्यमंत्री पद तय माना जा रहा है। ऐसे में विधायकों के समर्थक भी मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर उत्सुक है।

गौरतलब है कि 28 नवंबर को सरकार का गठन हुआ। बाद में 6 विधायकों ने मंत्रिपद की शपथ ली। शिवसेना, कांग्रेस व राकांपा के 2-2 मंत्री हैं। इनमें नागपुर से कांग्रेस के नितीन राऊत भी शामिल हैं। पहले सुना जा रहा था कि एक दो दिन में मंत्रियों के विभाग तय हो जाएंगे। लेकिन अब तक तय नहीं हो पाया है। कांग्रेस के एक नेता के अनुसार मंत्रियों के विभाग के मामले में अधिक इंतजार नहीं करना होगा। शुक्रवार को ही मुंबई के नेहरु सेंटर में मुख्यमंत्री ठाकरे ने बैठक ली है। बैठक में एकनाथ शिंदे, सुभाष देसाई, अजित पवार, जयंत पाटील शामिल थे। कांग्रेस की ओर से मंत्री बालासाहब थोरात व नितीन राऊत से भी चर्चा की गई है। विभागों के बारे में संकेत दिए जा चुके हैं। कांग्रेस नेता ने दावा किया है कि मंगलवार से नागपुर में मंत्रियों के आवास की व्यवस्था दिखने लगेगी। इस बार 6 दिन का ही शीतकालीन अधिवेशन होनेवाला है। इसमें 6 मंत्रियों के माध्यम से ही मुख्यमंत्री सरकार के सारे जवाब दे सकती है। 

 

Tags:    

Similar News