दैनिक भास्कर के मास्टर शेफ के मंच पर लेडीज के साथ ही जेन्ट्स और चिल्ड्रंस भी आएंगे नजर

दैनिक भास्कर के मास्टर शेफ के मंच पर लेडीज के साथ ही जेन्ट्स और चिल्ड्रंस भी आएंगे नजर

Anita Peddulwar
Update: 2019-06-06 08:30 GMT
दैनिक भास्कर के मास्टर शेफ के मंच पर लेडीज के साथ ही जेन्ट्स और चिल्ड्रंस भी आएंगे नजर

डिजिटल डेस्क, नागपुर। दैनिक भास्कर का ‘कौन बनेगा विदर्भ का घड़ी मास्टर शेफ सीजन-3’ के इस सीजन में लेडीज के साथ ही जेन्ट्स और चिल्ड्रंस भी नजर आएंगे। मास्टर शेफ के मंच द्वारा हर किसी को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा। साथ ही कुकिंग के क्षेत्र में नया कुछ सीखने का मौका भी मिलेगा। दैनिक  भास्कर कार्यालय में "कौन बनेगा विदर्भ का घड़ी मास्टर शेफ सीजन-3’ से संबंधित चर्चा की गई, जिसमें शहर के विभिन्न संस्थानों के फूड विशेषज्ञों  को आमंत्रित किया गया। इस दौरान सभी ने अपने विचार रखे। 

घरेलू महिलाओं को मिलेगा प्लेटफॉर्म
महिलाएं बढ़िया कुकिंग तो करती हैं, लेकिन उन्हें प्लेटफॉर्म नहीं मिल पाता है। इस प्रतियोगिता के द्वारा घरेलू महिलाओं को प्लेटफॉर्म मिलेगा। अपनी पाककला को निखारने के लिए इससे बढ़िया प्लेटफॉर्म नहीं है। मास्टर शेफ सीजन-3 में इस बार जेन्ट्स और बच्चे भी शामिल हैं। जेन्ट्स भी बढ़िया कुकिंग करते हैं, इसलिए इस कॉम्पिटिशन में मेल और फीमेल में कांटे की टक्कर होगी। बच्चों को भी अपना टैलेंट दिखाने का मौका मिलेगा। 

विपिन सूद, फूड ब्लॉगर जेंट्स और चिल्ड्रंस भी शामिल
कौन बनेगा विदर्भ की घड़ी मास्टर शेफ सीजन में लेडीज के अलावा जेंट्स आैर बच्चे भी हैं, जो इस सीजन के लिए खास हैं। बच्चे कल का भविष्य हैं और मास्टर शेफ में बच्चे महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। परिवार के हर सदस्य को इकट्ठा करने का काम दैनिक भास्कर ने किया है, जो कि काबिले तारीफ है।  - इमरान शेख, जनरल मैनेजर इन बीसीएन

एक्साइटिंग होगा सीजन-3 
महिलाएं घर में कुकिंग करती हैं, लेकिन प्रोफेशनल रूप से जब कुकिंग की जाती है, तो उसमें कितना बेहतर करना है और किस तरह उसका प्रेजेंटेंशन करना है, यह भी सीखने को मिलेगा। जेंट्स के लिए बढ़िया मंच होगा। साथ ही बच्चों द्वारा भी नई डिशेज सीखने का मौका मिलेगा। हर पार्टिसिपेंट एक-दूसरे को देखकर मोटीवेट होगा।   - शम्शा रय्यानी, ओनर हैदराबादी जायका
 

Tags:    

Similar News