दैनिक भास्कर का मिडनाइट एक्सपो आज से, यवतमाल में चार दिवसीय महोत्सव

दैनिक भास्कर का मिडनाइट एक्सपो आज से, यवतमाल में चार दिवसीय महोत्सव

Anita Peddulwar
Update: 2018-06-01 05:51 GMT
दैनिक भास्कर का मिडनाइट एक्सपो आज से, यवतमाल में चार दिवसीय महोत्सव

डिजिटल डेस्क, यवतमाल। दैनिक भास्कर समूह की ओर से 1 से 4 जून तक पोस्टल ग्राउंड में मिडनाइट एक्सपो (यवतमाल मेला महोत्सव) का आयोजन किया गया है, जिसकी तैयारी पूूर्ण हो चुकी है। आज  शाम 6 बजे यवतमाल मेला महोत्सव का अतिथियों की उपस्थिति में उद्घाटन होने जा रहा है। चार दिन तक चलने वाले इस मेले में शाम 5 से रात 10 बजे तक विभिन्न प्रतियोगिताएं व मनोरंजक कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। उद्घाटन सत्र के बाद शाम 6.30 बजे जिले के  प्रगतिशील किसानों का सम्मान उपस्थित अतिथियों के हाथों किया जाएगा। सम्मान समारोह के बाद बच्चों का फैशन शो व नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। शनिवार 2 जून को शाम 6 बजे कुकरी कॉन्टेस्ट होगा जिसकी थीम आम तथा आम से बनने वाले व्यंजनों पर आधारित है।

दूसरे दिन शनिवार को रात 8 बजे मिस्टर एन्ड मिसेस यवतमाल ब्यूटी कॉन्टेस्ट होगा। रविवार 3 जून को सुबह 7 बजे बच्चों के लिए चित्रकला स्पर्धा आयोजित की गई है। वहीं रात 8 बजे महोत्सव का खास आकर्षण लावणी लोकनृत्य प्रस्तुत किया जाएगा। सोमवार 4 जून को शाम 6 बजे विभिन्न  प्रतियोगिताओं में विजेताओं को पुरस्कार वितरण के साथ ही महोत्सव में सहयोग करने वाले महिला मंडल व अन्यों को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही लकी ड्रॉ के विजेताओं को पुरस्कार वितरण कर महोत्सव का समापन होगा।

मेले को लेकर भारी उत्साह 
यवतमाल मेला महोत्सव को लेकर नागरिकों में भारी उत्साह नजर आ रहा है। इस मेले में इवेंट पार्टनर के रूप में जनक सुजुकी, आर.के. मोटर्स, पार्वती हीरो, विनय टीवीएस, हिमालया बजाज, रॉयल एन्फिल्ड, आर.आर. लाला ज्वेलर्स, कॅमलिन, निराली कुकरी इन्स्टीट्यूट, मनोज बेकरी, सेनेटरी वल्र्ड, गोदावरी अर्बन मल्टिस्टेट संस्था, राजलक्ष्मी मल्टिस्टेट, महाराष्ट्र खादीग्राम उद्योग, अरिहंत अग्रो, राधे केअर प्लास्ट,राजल स्केल, हरीश आईसक्रीम, हनी, सोलर वॉटर हिटर, ग्राम सेवा मंडल गोपुरी वर्धा आदि का समावेश है। इसके  अलावा लजीज व्यंजनों से लेकर कई नए उत्पादन भी इस मेले में उपलब्ध रहेंगे। विविध स्पर्धाओं में स्पर्धकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है।

अतिथि रहेंगे उपस्थित
मेले का उद्घाटन जिलाधिकारी डा. राजेश देशमुख के हाथों होगा। इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक एम. राज कुमार, जिला परिषद के CEO जलज शर्मा, एसडीओ स्वप्निल तांगडे,  नगराध्यक्ष कांचन चौधरी,  जिला परिषद अध्यक्ष माधुरी आडे,गोदावरी अर्बन मल्टिस्टेट क्रे डिट सोसाइटी के CEO एवं कार्यकारी संचालक धनंजय तांबेकर आदि उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा शहर के प्रतिष्ठित नागरिक व कई संस्था, बैंक के पदाधिकारी अधिकारी आदि उपस्थित रहेंगे। 

Similar News