कोरोना संक्रमित महिला का अस्पताल के गेट पर प्रसव, प्रसूता ने दम तोड़ा 

कोरोना संक्रमित महिला का अस्पताल के गेट पर प्रसव, प्रसूता ने दम तोड़ा 

Bhaskar Hindi
Update: 2020-09-22 10:12 GMT
कोरोना संक्रमित महिला का अस्पताल के गेट पर प्रसव, प्रसूता ने दम तोड़ा 

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा /पांढुर्ना । स्थानीय सामुदायिक केंद्र में सोमवार को एक कोरोना संदिग्ध महिला ने अस्पताल के गेट पर ही शिशु को जन्म दिया और बाद में उसकी मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि अस्पताल में महिला जोर-जोर से खांस रही थी, जिससे उसे कोरोना संदिग्ध माना जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार गर्भवती महिला भर्ती होने के दौरान जोर-जोर से खांस रही थी और उसमें कोरोना के भांति लक्षण नजर आ रहे थे। उसकी मौत होने के बाद चिकित्सकों ने कोरोना संक्रमण की आशंका जताई है, साथ ही उसके परिवार और उसके संपर्क में लोगों को क्वारेंटाइन कर दिया। तीगांव की रहने वाली गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा के चलते सरकारी अस्पताल में लाया गया, प्रसूति कक्ष में पहुंचने के पहले ही महिला ने शिशु को जन्म दिया। हालांकि बाद में महिला की मौत हो गई है। महिला की मौत के बाद भी उसे कोरोना संदिग्ध माना जा रहा है। प्रशासन ने एहतियात के तौर पर महिला के परिजनों को क्वारेंटाइन किया है। 
वरूड़ के निजी अस्पताल में चल रहा था इलाज: प्रसूता की मौत के बाद अस्पताल प्रबंधन ने जब उसके दस्तावेजों की जांच की तो पता चला कि प्रसूता का उपचार वरूड़ के एक निजी अस्पताल में चल रहा था। कोरोना के लक्षण पाए जाने पर प्रसूता को कोविड अस्पताल रेफर किया गया था, लेकिन उसके परिजन उसे पांढुर्ना अस्पताल ले आए। महिला के परिजनों ने पांढुर्ना अस्पताल में यह नहीं बताया कि उसे कोरोना के लक्षण पाए गए हैं। यहां भर्ती करते समय महिला को कोरोना के लक्ष्ण पाए गए हैं। हालांकि महिला ने जिस शिशु को जन्म दिया है, वह स्वस्थ बताया जा रहा है।
 

Tags:    

Similar News