साप्ते आत्महत्या मामले में कार्रवाई की मांग-पुलिस से मिले मनसे नेता, गृह मंत्री बोले नहीं बर्दाश्त करेंगे गुंडागर्दी

साप्ते आत्महत्या मामले में कार्रवाई की मांग-पुलिस से मिले मनसे नेता, गृह मंत्री बोले नहीं बर्दाश्त करेंगे गुंडागर्दी

Tejinder Singh
Update: 2021-07-07 15:57 GMT
साप्ते आत्महत्या मामले में कार्रवाई की मांग-पुलिस से मिले मनसे नेता, गृह मंत्री बोले नहीं बर्दाश्त करेंगे गुंडागर्दी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कला निर्देशक राजेश साप्ते आत्महत्या मामले में आरोपियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई की मांग करते हुए बुधवार को मनसे चित्रपट सेना की कार्याध्यक्ष शालिनी ठाकरे ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ अतिरिक्त पुलिस आयुक्त दिलीप सावंत और डीसीपी डी स्वामी से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि चारों फरार आरोपियों और यूनियन के कमेटी मेंबर्स के खिलाफ जल्द कार्रवाई की जाएगी। ठाकरे के मुताबिक पुलिस ने आश्वासन दिया है कि सबूत नष्ट किए जाने से रोकने के लिए आरोपी यूनियन के कार्यालय को जल्द ही सील किया जाएगा। मीडिया से बातचीत में ठाकरे ने कहा कि निर्माताओं और कला निर्देशकों ने मंगलवार को राज ठाकरे से मुलाकात की। इस दौरान आरोपी यूनियनों से जुड़े लोगों के कार्ड स्वीकार न करने और उन्हें काम न देने पर बातचीत हुई। ठाकरे ने कहा कि आरोपी यूनियन की मान्यता रद्द करने के लिए धर्मादाय आयुक्त से भी लिखित शिकायत की जाएगी। उन्होंने कहा कि फिल्म सिटी में काम करने के लिए कुछ संगठनों द्वारा की जा रही जबरन वसूली को खत्म का समय आ गया है। बता दें कि आर्ट डायरेक्टर राजेश साप्ते ने कुछ दिनों पहले अपने पिंपरी चिंचवड में स्थित घर में आत्महत्या कर ली थी। इससे पहले रिकॉर्ड किए गए वीडियो में उन्होंने कहा था कि फिल्म सिटी में कुछ लोग उन्हें काम नहीं करने दे रहे हैं और उनसे जबरन पैसे मांग रहे हैं। मामले में पुलिस ने अब तक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि कुछ आरोपियों की पुलिस को तलाश है। 

फिल्म जगत के अपराध और गुंडागर्दी को बर्दाश्त नहीं करेंगे- गृह मंत्री

प्रदेश के गृहमंत्री दिलीप वलसे-पाटील ने मराठी फिल्म जगत में बढ़े हुए अपराध और दहशत पर नकेल कसने के लिए दोषियों पर कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि फिल्म जगत के अपराध और दहशत पर लगाम लगाने के लिए गृह विभाग ने कठोर कदम उठाया जा रहा है। अब आगे से गुंडागर्दी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बुधवार को मंत्रालय में वलसे- पाटील की अध्यक्षता में वरिष्ठ मराठी फिल्म एवं टीवी कला निर्देशक राजू साप्ते के आत्महत्या मामले और मराठी फिल्म जगत के कलाकारों और निर्माताओं को फिल्म यूनियन के पदाधिकारियों से होने वाली परेशानी के बारे में बैठक हुई। वलसे-पाटील ने साप्ते के आत्महत्या मामले में दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि फिल्म जगत में बढ़ते हुए अपराध को रोकने के लिए स्थायी रूप से व्यवस्था करने की जरूरत है। इससे पहले हुए अपराध में दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए। जिससे लोगों में डर पैदा हो सके। यदि जरूरत पड़ी तो एक विशेष जांच समिति का गठन किया जाए। उन्होंने फिल्म जगत में काम करने वाले कर्मचारियों को सीधे बैंक में वेतन अदा करने के संबंध में नीतिगत कार्यवाही करने का निर्देश कामगार आयुक्त को दिया है। 

Tags:    

Similar News