रिपब्लिकन सेना की मांग- किसानों की सोयाबीन को 10 हजार रूपये मूल्य दें

चिखली रिपब्लिकन सेना की मांग- किसानों की सोयाबीन को 10 हजार रूपये मूल्य दें

Tejinder Singh
Update: 2022-09-28 13:22 GMT
रिपब्लिकन सेना की मांग- किसानों की सोयाबीन को 10 हजार रूपये मूल्य दें

 डिजिटल डेस्क, चिखली. किसानों की सोयाबीन को प्रति क्विंटल 10 हजार रूपये मूल्य प्रदान करे ऐसी मांग रिपब्लीकन सेना की ओर से की गई है। उक्त मांग का एक ज्ञापन तहसीलदार चिखली के माध्यम से मुख्यमंत्री को २६ सितंबर के दिन संगठन के बुलढाणा जिलाध्यक्ष विजयकांत गवई, बुलढाणा जिला उपाध्यक्ष ब्रम्हा सालवे, जिला महासचिव सलीम शेख आदी ने भेजा। ज्ञापन में दर्ज है कि, कोरोना महामारी में किसानों को काफी नुकसान हुआ है। किसान सोयाबीन की बुआई करता है, उस समय मूल्य में बढ़ोतरी होती है। किंतु जैसे ही सोयाबीन निकालने की प्रक्रिया शुरू होती है उसी समय सोयाबिन के मूल्य गिरते है, ऐसा आरोप भी ज्ञापन में किया गया है। 10 हजार रूपये मूल्य घोषित न करने पर रिपब्लीकन सेना की ओर से तीव्र आंदोलन करने की चेतावनी ज्ञापन में दी गई है। ज्ञापन देते समय श्याम लहाने, सुनील सोलंके, शहर उपाध्यक्ष रमेश आंभोरे, युवा शहर अध्यक्ष शेख मलिक, उपाध्यक्ष सतीश पवार, उपाध्यक्ष वसीम, ऋषिकेश हिवाळे, अप्पू खान, शेख दानिश, दीपक तायडे, सौरभ बावस्कर, विकी निकालजे, यश बावस्कर, राम बावस्कर, प्रदीप हिवाले, विलास गवई, विश्वनाथ सपकाल आदि उपस्थित थे।

Tags:    

Similar News