आंगनवाड़ी व आशा सेविकाओं का कार्य अविस्मरणीय -विधायक श्वेता महाले

चिखली आंगनवाड़ी व आशा सेविकाओं का कार्य अविस्मरणीय -विधायक श्वेता महाले

Tejinder Singh
Update: 2022-10-27 12:03 GMT
आंगनवाड़ी व आशा सेविकाओं का कार्य अविस्मरणीय -विधायक श्वेता महाले

डिजिटल डेस्क, चिखली. कोरोना जैसे वैश्विक आपदा के कारण समूचा देश भयावह स्थिति में था। इस दौरान मृत्यु का प्रमाण बढ़ गया था। कोरोनाग्रस्तों की संख्या इतनी बढ़ गई थी कि अस्पताल भरने लगे थे। एेसी स्थिति में अांगनवाड़ी व आशा सेविकाओं ने अपनी जान जोखिम में डालकर घर-घर जाकर सेवाएं प्रदान की। कोरोना समयकाल में अल्प मुआवजे में उन्होंने किया कार्य अविस्मरणीय है, ऐसा प्रतिपादन विधायक श्वेता महाले ने किया। २५ अक्टूबर को ग्राम चांडोल में आयोजित आंगनवाड़ी व आशा सेविका के सम्मान समारोह में वह बोल रही थीं। इस समय एड. सुनील देशमुख, तहसील अध्यक्ष भाजपा, श्रीरंग अण्णा वेन्डोले, योगेश राजपूत, डॉ. राजेश्वर उबरहंडे, डॉ. तेजराव नरवाडे, गजानन देशमुख, राजू चांदा, विठोबा पाटील तायडे, विष्णु उगले पाटील, विशाल विसपुते, सिध्देश्वर लडके, अरुण पाटील, भास्कर पडोल, प्रकाश सूसर, पुरूषोत्तम भोंडे, बाबूराव ताठे, अनिल जाधव, गजानन सपकाल उपस्थित रहे।
 

Tags:    

Similar News