छुरा दिखाकर लूटने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा

चिखली छुरा दिखाकर लूटने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा

Tejinder Singh
Update: 2022-12-07 14:04 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, चिखली. छुरा दिखाकर एक व्यक्ति से 22000 रुपए लूटनेवाले दो आरोपियों को पुलिस ने  5 दिसंबर के दिन हिरासत में लिया। आरोपी से मुददेमाल भी जब्त किया गया है। बता दें कि फरियादी दिनेश प्रल्हाद राय शर्मा 32 निवासी बाजोर तह.जि.सिकर राजस्थान वर्तमान पता निवासी सिडको, औरंगाबाद ने चिखली पुलिस स्टेशन में शिकायत दी कि 4 दिसंबर की रात 11 बजे के करीब मेहकर जाने के लिए मेहकर फाटा पॉईंट पर बस की प्रतिक्षा में वह खड़ा था। इसी समय अज्ञात दो आरोपियों ने काले रंग की बजाज पल्सर दुपहिया पर आकर पूछा कहां जा रहे हो और ऐसा पूछकर उसे जबरदस्ती से दुपहिया पर बीच में बिठाया तथा दूसरे आरोपी ने छुरा दिखाया।  चिल्लाने पर मार डालने की धमकी दी तथा जबरदस्ती फरियादी की जेब में से विवो कंपनी का वी- 17 मोबाईल मूल्य 15000 रूपये,  झेब्रो निक कंपनी का ब्ल्यूटुथ मूल्य 1500 रूपये व एफ पी कंपनी की वॉच मूल्य 500 रूपये व नकद 5000 रूपये ऐसा कुल 22000 रूपये का मुददेमाल लूट लिया। इस शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात दो आरोपी के खिलाफ धारा 292,506,34 भादंसं के तहत अपराध दर्ज किया। दरम्यान पुलिस अधीक्षक सारंग आवाड,  बाबुराव महामुनी,  अपर पुलिस अधीक्षक,  बुलढाणा सचिन कदम, उपविभागीय पुलिस  अधिकारी के मार्गदर्शन में पुनि.अशोक ना. लांडे, थानेदार के मार्गदर्शन में सफौ. राजेंद्र काले, पुहेका.निवृत्ती चेके, पुहेका राजु सुसर, पुहेका शरद गिरी आदि ने अधिक जाँच कर आरोपी शेख अर्शद शेख रऊफ 27, अजय संजय खरात 20 निवासी रोहडा तह. चिखली को 5 दिसंबर की रात हिरासत में लिया।  पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपराध कबूल किया। आरोपी के कब्जे से विवो कंपनी का वी-१७ मोबाईल, झेब्रो निक कंपनी का ब्ल्यू टुथ, एफ पी कंपनी की वॉच, नकद 5000 रूपये तथा अपराध में इस्तेमाल की गई बजाज पल्सर दुपहिया क्रमांक एमएच 14 ए एच-३४३८ मूल्य 50000 रूपए एैसा कुल 72000 रूपये का मुददेमाल जब्त किया गया है।

Tags:    

Similar News