गिरफ्त में छुरा दिखाकर लूटने वाला गिरोह, 3 लाख 62 हजार रुपये का माल जब्त

चिखली गिरफ्त में छुरा दिखाकर लूटने वाला गिरोह, 3 लाख 62 हजार रुपये का माल जब्त

Tejinder Singh
Update: 2022-12-25 10:20 GMT
गिरफ्त में छुरा दिखाकर लूटने वाला गिरोह, 3 लाख 62 हजार रुपये का माल जब्त

डिजिटल डेस्क, चिखली. अमडापुर सीमा स्थित ग्राम पेठ में गत दिनों छुरा दिखाकर कुछ व्यक्तियों को लूट लेने वाले गिरोह के सदस्य पुलिस के हत्थे लग गए हैं। खामगांव निवासी प्रशांत अशोक वाकेकर व उनके दो मित्र खामगांव से औरंगाबाद मन्नपुरम फायनेन्स कंपनी की मीटिंग के लिए 11 दिसंबर के दिन गए थे। मीटिंग पूरी कर वह रात के समय में खामगांव की ओर आ रहे थे इसी दौरान अमडापुर पु.स्टे. की सीमा पर स्थित ग्राम पेठ के सामने वाहन का डीजल समाप्त होने से उन्होंने वाहन रोड के साईड में खड़ी की। रात के 2 बजे खामगांव से आ रही एक स्विफ्ट डिजायर कार उनकी कार के पास रुकी, उसमें से दो व्यक्ति नीचे उतरे। उन्होंने फरियादी के वाहन पर हमला किया। वाहन के कांच फोड़कर फरियादी व उनके दो मित्रों को छुरा दिखाकर उनके पास के नकद 2500 रुपये व एक वन प्लस मोबाईल छीन कर भाग खड़े हुए। इस मामले में पीड़ितों की शिकायत पर अमडापुर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों  के खिलाफ अपराध दर्ज किया।

घटना की गंभीरता देखते हुए पुलिस अधीक्षक सारंग आवाड के आदेश से एलसीबी के चार दस्ते व अमडापुर पुलिस का दस्ता एेसे दो दस्ते स्थापित कर कार्रवाई के लिए आदेशित किया। दोनों दस्तों ने घटनास्थल को भेंट देकर जाने आने के मार्ग के सीसीटीव्ही फुटेज की जांच पड़ताल की तथा जिला व जिला बाहर के अपराधी जांचे गए किंतु पुलिस को सफलता नहीं मिली। गोपनीय जानकारी के आधार पर अपराधी जाफ्राबाद जिला जालना के सतीष शंकर गायकवाड़ 28 निवासी सवासणी, परशराम सिध्दु जाधव 25 निवासी सवासणी, वैभव गजानन गावंदे 21 निवासी भराडखेडा, कृष्णा भगवान भोपडे 22 निवासी सोनगिरी, गजानन रामप्रसाद प्रसाने 21 निवासी डोलखेड को 22 दिसंबर को गिरफ्त में लेकर पूछताछ करने पर उन्होंने अपराध की कबूली दी। आरोपियों के कब्जे से एक स्विफ्ट डिझायर कार मूल्य 3 लाख रुपए, मोबाईल मूल्य 35000 रुपये, फरियादी का वन प्लस मोबाईल मूल्य 25000 रुपये, नकद 2500 रुपये एेसा कुल 3,62,500 रूपयों का माल जब्त किया गया है।

यह कार्रवाई जिला पुलिस अधिक्षक सारंग आवाड, अपर पुलिस अधीक्षक बी.बी.महामुनी, अपर पुलिस अधीक्षक अशोक थोरात, बलिराम गीते, पुलिस निरीक्षक, शांतिकुमार पाटील, पुनि पोस्टे. सायबर, थानेदार पुस्टे अमडापुर सपुनि नागेशकुमार चतरकर, सपुनि अमित वानखडे, विलासकुमार सानप, मनीष गावंडे, पुउपनि पांडुरंग शिंदे, श्रीकांत जिंदमवार, पुलिस अंमलदार सुधाकर काले, सुनील खरात, पुरुषोत्तम आघाव, दिनेश बकाले, गणेश पाटील, अनंता फरतले, वैभव मगर, सचिन जाधव, मधुकर रगड़ सभी स्थागुशा बुलढाणा तथा पुस्टे अमडापुर  पुलिस अंमलदार कमलाकर देशमुख, राजेश गवई, इरफान तडवी, सायबर पुलिस स्टेशन के पुलिस अंमलदार राजू आढवे, कैलास ठोंबरे ने किया है। सभी आरोपियों को 25 दिसंबर तक का पीसीआर मिला है।
 

Tags:    

Similar News