शिवसेना सांसद की मांग - मराठा आरक्षण पर कानून बनाने संसद का विशेष सत्र बुलाएं

शिवसेना सांसद की मांग - मराठा आरक्षण पर कानून बनाने संसद का विशेष सत्र बुलाएं

Tejinder Singh
Update: 2021-06-16 15:30 GMT
शिवसेना सांसद की मांग - मराठा आरक्षण पर कानून बनाने संसद का विशेष सत्र बुलाएं

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण को लेकर सरकार पर दबाव बनाने के लिए आंदोलनों का सिलसिला शुरु हो गया है। इस बीच शिवसेना के सांसद राहुल शेवाले बुधवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मिले और उनसे मराठाओं को आरक्षण देने वाला कानून बनाने के लिए संसद का विशेष सत्र बुलाए जाने की मांग की। इसके साथ ही उन्होंने इस विशेष सत्र में ओबीसी आरक्षण के मसले पर भी चर्चा कराए जाने का अनुरोध किया। सांसद शेवाले ने लोकसभा अध्यक्ष को इस दौरान एक ज्ञापन भी सौंपा, जिसमें कहा गया है कि पिछले कुछ सालों से मराठा समुदाय आरक्षण के लिए संघर्ष कर रहा है। राज्य सरकार द्वारा दिए गया आरक्षण सुप्रीम कोर्ट ने निरस्त करने के बाद प्रदेश में एक बार फिर इस मांग ने जोर पकड़ा है और पूरे प्रदेश में आंदोलन का दौर शुरु हो गया है। इस परिस्थिति को देखते हुए लोकसभा में इस विषय पर विस्तृत चर्चा होने पर इसका कुछ हल निकल सकता है और मराठा आरक्षण पर कानून बनाने का रास्ता भी साफ हो सकता है।

Tags:    

Similar News