बौद्ध विहार के भ्रमण करने निकली धम्म रैली

बौद्ध विहार के भ्रमण करने निकली धम्म रैली

Bhaskar Hindi
Update: 2017-07-15 11:02 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क,नागपुर। पंढरपुर के वारकरियों की तर्ज पर 15 जुलाई से 14 अगस्त तक धम्म रैली निकाली जा रही है। जिसमें 200 से अधिक श्रामणेर और श्रामणेरी शामिल हैं। अनाथ पिंडक परिवार की ओर से निकाली जाने वाली धम्म रैली शहर के 400 से अधिक बौद्ध विहारों और कामठी के लगभग 35 विहारों को भेंट देगी। 30 दिन में करीब 400 किमी से अधिक का सफर तय करेगी। भिक्खु ज्ञानबोधि तथा पीएस खोब्रागडे ने बताया कि तथागत गौतम बुद्ध ने आषाढ़ी पूर्णिमा को प्रथम धम्म चक्र प्रवर्तन किया था। इसीलिए आषाढ़ पूर्णिमा के दौरान रैली निकाली जाती है। इसका उद्देश्य समाज का शैक्षणिक, आर्थिक और धार्मिक विकास है।

Similar News