भाई-बहन के बीच रिश्ते तल्ख, पंकजा ने कहा- मेरी वजह से धनंजय बने नेता प्रतिपक्ष

भाई-बहन के बीच रिश्ते तल्ख, पंकजा ने कहा- मेरी वजह से धनंजय बने नेता प्रतिपक्ष

Tejinder Singh
Update: 2018-07-13 13:08 GMT
भाई-बहन के बीच रिश्ते तल्ख, पंकजा ने कहा- मेरी वजह से धनंजय बने नेता प्रतिपक्ष

डिजिटल डेस्क, नागपुर। राज्य की ग्रामीण व महिला-बाल कल्याण मंत्री पंकजा मुंडे ने कहा कि मंत्री बनने की चाहत में धनंजय मुंडे राकांपा में गए थे। उन्हें मौका नहीं मिला। लेकिन मुझे मंत्री बनाया गया, इसलिए वे विधानसभा में विपक्ष के नेता बन सके। शुक्रवार को मीडिया से चर्चा के दौरान अपने चचेरे भाई के साथ तल्ख रिश्तों की बाबत पंकजा ने कहा कि मेरे मन में उनके प्रति बुरे भाव नहीं है। लेकिन उन्होंने ( मुंडे) चुनाव के दौरान मुंडे साहब के खिलाफ गलत बाते कही थीं। पिछले चार सालों के दौरान विधान सभा में मुझ पर आरोप लगाते रहे हैं। उनकी वजह से मुझे संघर्ष करना पड़ा है। मुझे बदनाम करने की लगातार कोशिश की गई।

अनुमति के बगैर धनंजय को नहीं मिलेगा भाजपा में प्रवेश

धनंजय के भाजपा में शमिल होने को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में पंकजा ने कहा कि मुझसे पूछे बगैर पार्टी उनको नहीं शामिल करेगी। वैसे वे पहले भी आना चाहते थे। ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि मैं संपर्क और विकास की राजनीति पर विश्वास करती हूं। राकांपा के हल्लाबोल आंदोलन का जनता पर कोई असर नही हुआ है। परली नगर पालिका चुनाव हारने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जब मेरे पिता गोपीनाथ मुंडे जी थे, उस वक्त भी परली में भाजपा  को हार मिली थी। पंकजा ने कहा कि बीड में पार्टी नही नेतृत्व की राजनीति चलती है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि केंद्रीय राजनीति में जाने का मौका मिला तो जरूर जाऊंगी। 

Similar News