वॉउचर बुक चुराकर कंपनी के नाम से खरीद रहा था डीजल , 7 लाख की धोखाधड़ी कर आरोपी फरार

वॉउचर बुक चुराकर कंपनी के नाम से खरीद रहा था डीजल , 7 लाख की धोखाधड़ी कर आरोपी फरार

Anita Peddulwar
Update: 2019-10-10 10:20 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कंपनी की गाड़ी चलानेवाले एक ड्राइवर ने कंपनी से  डीजल को लेकर धोखाधड़ी की। एक माह में कंपनी के नाम पर 10 हजार 400 लीटर खरीदकर बेच दिया। 7 लाख से ज्यादा की धोखाधड़ी का भंडाफोड़ होते ही आरोपी फरार हो गया। कंपनी ने आरोपी के एमआईडीसी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया है। पुलिस हवालदार विजय नेमाडे ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु कर दी है।

जानकारी के अनुसार आरोपी संतोष कुमार दुबे है। वह और उसके दोस्त एमआईडीसी में इलेक्ट्रॉनिक जोन चौक के पास एक कंपनी में वाहन क्रमांक एमएच 40 वाय 9481 पर कार्यरत था। इस कंपनी ने किसी ओर से एक साल के लिए यह वाहन किराये पर लिया था। कंपनी को आये दिन अधिकारियों आदि के साथ बाहर गांव या शहर में घूमने के लिए वाहन की जरूरत पड़ती थी।  ऐसे में कंपनी ने हिंगणा नाका के पास एक पेट्रोल पंप से टायप कर वॉउचर बुक बनाया था। जब भी गाड़ी में डीजल भरना रहता, कंपनी ड्राइवर को हस्ताक्षर कर एक वॉउचर देती थी। जिसके बाद संबंधित पेट्रोल पंप से ड्राइवर डीजल भरता था। लेकिन गत एक माह पहले आरोपी ड्राइवर ने कंपनी से वह वाउचर बुक ही चुरा लिया।

1 सितंबर से 4 अक्तूबर तक खुद ही वाउचर पर हस्ताक्षर कर डीजल लेकर अपने निजी काम के साथ डीजल बेचने लगा। हर माह पेट्रोल पंप से 4 तारीख को कंपनी को बिल आते थे। लेकिन इस बार ज्यादा समय होने के बाद भी बिल नहीं आया था। ऐसे में कंपनी के अधिकारियों ने पंप से इस संबंध में जानकारी ली  तो  बताया गया कि, आरोपी के पास इसका बिल दिया है। बिल की राशि बताते ही कंपनीवालों के होश उड़ गये।  डीजल का बिल 7 लाख 13 हजार 852 रुपये था। ऐसे में ड्राइवर से इस संबंध में पूछताछ करने की कोशिश करने के पहले ही  भाग गया है। फरियादी राहुल नामदेव बोरकर (28) निवासी संत गाडगे नगर की शिकायत पर आरोपी ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपी व उसके दोस्तों की तलाश कर रही है।

Tags:    

Similar News