ईवीएम मामले में शरद और अजित पवार के अपने- अपने सुर, शेट्टी बोले- बैलेट से हो चुनाव

ईवीएम मामले में शरद और अजित पवार के अपने- अपने सुर, शेट्टी बोले- बैलेट से हो चुनाव

Tejinder Singh
Update: 2019-06-10 14:26 GMT
ईवीएम मामले में शरद और अजित पवार के अपने- अपने सुर, शेट्टी बोले- बैलेट से हो चुनाव

डिजिटल डेस्क, मुंबई। ईवीएम मशीन को लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व पवार परिवार के बीच का मतेभद एक बार फिर सामने आया है। ईवीएम को लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस के अध्यक्ष शरद पवार ने आशंका जतायी है जबकि पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने ईवीएम पर दोष न देने की सलाह दी है। सोमवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस के स्थापना दिवस के मौके पर यशवंतराव चव्हाण प्रतिष्ठान में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में पहले अजित ने कहा कि ईवीएम को दोष देने के बजाय पार्टी कार्यकर्ता विधानसभा चुनाव की तैयारी करें। चुनाव तैयारी में कमी नहीं होनी चाहिए। यह मेरी आप लोगों से आग्रहपूर्वक अपील है।

Tags:    

Similar News