SBI में हुई लाखों की चोरी का खुलासा, नाबालिग की मदद से की गई थी चोरी, चार आरोपी गिरफ्तार

SBI में हुई लाखों की चोरी का खुलासा, नाबालिग की मदद से की गई थी चोरी, चार आरोपी गिरफ्तार

Bhaskar Hindi
Update: 2019-02-09 13:10 GMT
SBI में हुई लाखों की चोरी का खुलासा, नाबालिग की मदद से की गई थी चोरी, चार आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, पन्ना। बैंक एवं शादी समारोह में बच्चों एवं महिलाओं को भेज कर पैसों एवं गहनों से भरे बैग चोरी करवाने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के चार कुख्यात चोरों को पन्ना पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने पन्ना के भारतीय स्टेट बैंक में नोटों से भरे बैग, जिसमें 6 लाख 95 हजार 825 रुपए की रकम रखी हुई थी की गयी चोरी का खुलासा किया गया है। पकड़े गए आरोपी बदमाश प्रदेश के राजगढ़ जिले के कड़िया सांसी गिरोह के पेशेवर चोरों को गिरफ्तार किया है। बदमाशों द्वारा सागर, छतरपुर, सीधी, सतना, दमोह, जबलपुर के अलावा देश के अन्य राज्यों में चोरी की बड़ी वारदातों को अंजाम दिया है।

ये हुए गिरफ्तार
पुलिस ने गौरव पिता गोविंद सिसौदिया उम्र 19 वर्ष, सूरज पिता जमुना सिंसौदिया उम्र 35 वर्ष दोनो निवासी ग्राम कड़िया थाना बोडा जिला राजगढ़, रमेश पिता मांगीलाल रूहेला उम्र 50 वर्ष निवासी पिपलिया रसोदा थाना बोडा जिला राजगढ़ तथा सुमित सिंह पिता रमेश चंद्र कौड़ान निवासी समशाबाद जिला आगरा उ.प्र. के निवासी है। पन्ना पुलिस द्वारा पकड़े गए इन आरोपियों से भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा से चोरी गयी 6 लाख 95 हजार 825 रुपए की रकम में से 2 लाख 3 हजार रुपए नगद, 315 बोर के 4 कट्टे, 8 जिंदा कारतूस, 6 नग मोबाईल एवं बिना नम्बर की होण्डाई कम्पनी की आई-20 कार जब्त की गयी है। 4 शातिर बदमाशों के साथ ही बैंक के अंदर दाखिल होकर नोटों से भरा बैग बाहर ले जाने वाले आरोपी 15 वर्षीय बालक को भी गिरफ्तार किया गया है।

CCTV फुटेज से खुलासा
भारतीय स्टेट बैंक के अंदर से लाखों रुपए की चोरी की इस वारदात से सनसनी फैल गयी। घटना सामने आने के बाद पुलिस द्वारा बैंक के अंदर लगे CCTV फुटेज खंगालने गए,  जिसमें घटना वक्त अज्ञात बालक बैंक के अंदर से नोटों से भरा बैग ले जाते तस्वीरों में सामने आया। टीआई अरविंद कुजूर के नेतृत्व में पुलिस की टीम इस मामले को लेकर सक्रिय हुई और उनके द्वारा बैंक के बाहर लगे CCTV फुटेजों को खंगाला गया। जिसमें पुलिस को यह जानकारी सामने आयी कि बैंक के अंदर नोटों से भरा बैग लेकर बाहर जाने वाला बालक तीन अन्य लोगों के साथ एक कार जिसका नम्बर एमपी-04-सीटी-2549 में बैठकर कटनी दमोह की तरफ चला गया।

इनका रहा सहयोग
अंतर्राज्यीय चोर गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी तथा भारतीय स्टेट बैंक के अंदर से हुयी सनसनीखेज चोरी की इस वारदात के खुलासे में सराहनीय कार्य करने वाले कोतवाली नगर निरीक्षक अरविंद कुजूर, उपनिरीक्षक एम.डी.शाहिद खान, सुशील शुक्ला, सुबेदार नेहा चौहान, उपनिरीक्षक अंजली उदैनिया, प्रधान आरक्षक सुरेन्द्र तिवारी, रामकृष्ण पाण्डेय, शिवेन्द्र सिंह, आरक्षक नीरज रैकवार, आशुतोष तिवारी, राहुल सिंह, आशीष अवस्थी, धर्मेन्द्र सिंह, तेजेन्द्र, बीरेन्द्र, रामपाल, सरवेन्द्र, बृषकेतु रावत, नीलेश, दीपप्रकाश, ब्रम्हदत्त, राजीव एवं CCTV कन्ट्रोल पन्ना व सायबर सेल पन्ना को पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह द्वारा पुरस्कृत किये जाने की घोषणा की गयी है।

Similar News