क्या आपने देखा है सरकारी नौकरी और मकान वाला गरीब

क्या आपने देखा है सरकारी नौकरी और मकान वाला गरीब

Bhaskar Hindi
Update: 2017-09-12 07:24 GMT
क्या आपने देखा है सरकारी नौकरी और मकान वाला गरीब

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। क्या आपने ऐसा गरीब देखा है जिसके पास सरकारी नौकरी हो और अपना मकान हो। बल्देवबाग में शासन के सामने ऐसे ही कुछ गरीब आए है जिनके पास सभी सुविधाए होने के बावजूद वे गरीब बन कर शासन की योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं। एक ऐसे ही व्यक्ति के खिलाफ SDM कोतवाली अंशुल गुप्ता ने कार्रवाई करते हुए उसका नाम बीपीएल श्रेणी से हटाने के निर्देश दिए हैं। 

 SDM के समक्ष एक शिकायत आईं थी जिसमें कहा गया था कि पूर्वि निवाडगंज महात्मा गांधी वार्ड बल्देवबाग निवासी रमेश कुमार लारिया आर्थिक रूप से सक्षम होने के बाद भी गरीबी रेखा कार्ड का लाभ ले रहा है। शिकायत की जब जांच हुई तो पता चला कि रमेश आर्मी में श्रेणी 2 ड्राईवर पद पर कार्यरत है और उसका पक्का मकान भी है। बीपीएल कार्डधारी की असलियत सामने अाने के बाद SDM गुप्ता ने उसका नाम सर्वे सूची से विलोपित करने और शायकीय योजना के तहत जो भी लाभ उसने उठाया है उसे वसूलने के निर्देश दिए हैं। इसी प्रकार एक अन्य मामले में निवाडगंज की ही रहने वाली रामरती लारिया नामक महिला का भी कार्ड रद्द किया गया है , रामरती के पति आयुध निर्माणी खमिरया में कार्यरत थे और उनकी मृत्यु हो चुकी है। पति की मौत के बाद रामरति को आयुध निर्माणी खमरिया से पेंशन प्राप्त होती है और रामरति का पक्का मकान भी है। यह तथ्य सामने आने के बाद SDM ने इनका भी कार्ड रद्द करते हुए शासकीय क्षतिपूर्ति वसूलने के निर्देश दिए हैं।

Similar News