मरीज से रिश्वत लेते चिकित्सक गिरफ्तार - ऑपरेशन करने मांगे थे 4 हजार रुपए 

मरीज से रिश्वत लेते चिकित्सक गिरफ्तार - ऑपरेशन करने मांगे थे 4 हजार रुपए 

Bhaskar Hindi
Update: 2021-02-06 12:00 GMT
मरीज से रिश्वत लेते चिकित्सक गिरफ्तार - ऑपरेशन करने मांगे थे 4 हजार रुपए 

डिजिटल डेस्क पन्ना। पन्ना जिला चिकित्सालय में पदस्थ शल्य चिकित्सक डॉ. गुलाब तिवारी को लोकायुक्त पुलिस द्वारा एक मरीज से ऑपरेशन के एवज में 4 हजार रुपए की रकम रिश्वत के रूप में लेने के आरोप में शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया है। लोकायुक्त पुलिस के डीएसपी राजेश खेड़ी ने बताया कि  आरोपी शल्य चिकित्सक डॉ. गुलाब तिवारी के द्वारा मरीज मुकेश कुशवाहा पिता श्रीपद कुशवाहा मूल निवासी गांधी नगर उज्जैन हाल निवास ग्राम सकतपुरा तारा से उसके भंगदर की बीमारी की शिकायत पर ऑपरेशन के एवज में मांगी जा रही थी, जिसकी शिकायत मरीज द्वारा एसपी लोकायुक्त सागर को की गई। शिकायत सत्यापन के उपरांत 5 फरवरी को दोपहर लगभग ढाई बजे लोकायुक्त टीम द्वारा पन्ना पहुंचकर आरोपी को रिश्वत की रकम लेने के दौरान उसके शासकीय निवास से पकड़ा गया है। चिकित्सक के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध करते हुये कार्यवाही की जा रही है। 

Tags:    

Similar News