एल्गिन में सैंपल लेने 5 दिन बाद पहुँचे डॉक्टर डिस्चार्ज के 3 दिन बाद 2 महिलाएँ पॉजिटिव

एल्गिन में सैंपल लेने 5 दिन बाद पहुँचे डॉक्टर डिस्चार्ज के 3 दिन बाद 2 महिलाएँ पॉजिटिव

Bhaskar Hindi
Update: 2020-06-23 08:38 GMT
एल्गिन में सैंपल लेने 5 दिन बाद पहुँचे डॉक्टर डिस्चार्ज के 3 दिन बाद 2 महिलाएँ पॉजिटिव

डिजिटल डेस्क जबलपुर ।  देर रात मिली चार महिलाओं की पॉजिटिव रिपोर्ट में तीन का कनेक्शन एल्गिन अस्पताल से है। दो महिलाओं की यहाँ 14 और 15 जून को सीजेरियन डिलेवरी हुई जबकि तीन माह की गर्भवती तीसरी मरीज कमजोरी की शिकायत लेकर पहुँची थी। तीनों मरीजों की कंटेनमेंट जोन में घर होने की हिस्ट्री देख उन्हें अलग बनाए गए वार्ड में रखा गया था। इस मामले में जिला अस्पताल से सैंपल लेने वाले डॉक्टर्स की टीम की गंभीर लापरवाही उजागर हुई है, जिन दो महिलाओं की डिलेवरी हुई उनके सैंपल पाँच दिन बाद लिए गए। ये महिलाएँ डिस्चार्ज होकर सामान्य तौर पर घर गईं और उसके दो दिन बाद उनको कोरोना संक्रमित पाया गया। तीनों महिलाओं को मेडिकल के पेइंग वार्ड में भर्ती किया गया है।
कोरोना की सैंपलिंग के लिए 100 रुपए तथा एक दिन में अधिकतम 2000 रुपए का भुगतान किया जा रहा है। इसी वजह से एक ही स्थान पर ज्यादा सैंपल लेने को प्राथमिकता दी जाती है। ऐसा ही कुछ एल्गिन के मामले में हुआ। यही कारण है कि एल्गिन में सूचना मिलने के बाद विक्टोरिया से वहाँ पहुँचने में पाँच दिन का समय लगा। पहले दिन ही सैंपल लिया जाता तो अस्पताल में रहते ही उनके पॉजिटिव होने की जानकारी मिल जाती, डिस्चार्ज के बाद घर जाने पर स्वाभाविक तौर पर जच्चा-बच्चा का कई लोगों से सीधा संपर्क हुआ होगा।

 

Tags:    

Similar News