लंदन में बजा मुंबईकर का डंका, डॉ आकाश FRCS परीक्षा में फर्स्ट

लंदन में बजा मुंबईकर का डंका, डॉ आकाश FRCS परीक्षा में फर्स्ट

Tejinder Singh
Update: 2018-03-22 14:32 GMT
हाईलाइट
  • लंदन के दी रॉयल कॉलेज ऑफ सर्जन द्वारा आयोजित FRCS परीक्षा में मुंबई के डॉ आकाश सरावगी ने प्रथम स्थान हासिल किया है।
  • डॉ सरावगी को डिग्री के साथ ही स्वण॔ पदक प्रदान किया गया है।
  • । सामाजिक संस्था "संस्कार निर्माण फाउंडेशन की तरफ से डॉ सरावगी का अभिनंदन किया है।

डिजिटल डेस्क, मुंबई। लंदन के दी रॉयल कॉलेज ऑफ सर्जन द्वारा आयोजित FRCS परीक्षा में मुंबई के डॉ आकाश सरावगी ने प्रथम स्थान हासिल किया है। डॉ अकाश, सुप्रसिद्ध वकील अशोक सरावगी के पुत्र हैं। डॉ सरावगी को डिग्री के साथ ही स्वण॔ पदक प्रदान किया गया है। सामाजिक संस्था "संस्कार निर्माण फाउंडेशन की तरफ से डॉ सरावगी का अभिनंदन किया है।  डॉ सरावगी को गोल्ड मैडल मिलना मुंबईकरों के लिए किसी गिफ्ट से कम नहीं। क्योंकि उन्होंने देश ही नहीं मुंबई का नाम भी रौशन किया है। उनकी इस उपलब्धी से उन युवाओं में भी खासा उत्साह है, जो देश विदेश में देश का नाम रौशन करना चाहते हैं। 

Similar News