डॉ बोधनकर ने डागा अस्पताल को गिफ्ट किया बेबी डमी, जानिए-कैसे होती है ट्रेनिंग

आपात स्थिति में बच्चों को जीवनदान डॉ बोधनकर ने डागा अस्पताल को गिफ्ट किया बेबी डमी, जानिए-कैसे होती है ट्रेनिंग

Tejinder Singh
Update: 2022-01-27 18:52 GMT
डॉ बोधनकर ने डागा अस्पताल को गिफ्ट किया बेबी डमी, जानिए-कैसे होती है ट्रेनिंग

डिजिटल डेस्क,नागपुर। उपराजधानी में बच्चों के लिए बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं और आपात स्थिति में उनके बचाव को लेकर जाने-माने डॉक्टर उदय बोधनकर अपनी ओर से हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं। इसकी ताजा कड़ी में डॉक्टर उदय बोधनकर ने डागा मेमोरियल सरकारी महिला अस्पताल को अमेरिका में निर्मित बेबी डमी (सीपीआर पुतला) गिफ्ट किया है। इस लार्डेल जूनियर रेसुसी डमी की कीमत 1.5 लाख रूपए बताई गई है। इस खास मौके पर अस्पताल अधीक्षक डॉ सीमा परवेकर एवं विभागाध्यक्ष बाल रोग एवं एससीएनयू प्रभारी डॉ विनीता जैन को बेबी डमी सौंपी गई। जिसे लेकर मेडिकल से जुड़ी पूरी टीम ने डॉक्टर बोधनकर का आभार जताया। 

Tags:    

Similar News