नशीली दवाओं का सौदागर पुलिस के हत्थे चढ़ा- नगदी समेत हजारों की गोलियां जब्त

नशीली दवाओं का सौदागर पुलिस के हत्थे चढ़ा- नगदी समेत हजारों की गोलियां जब्त

Bhaskar Hindi
Update: 2020-04-01 09:54 GMT
नशीली दवाओं का सौदागर पुलिस के हत्थे चढ़ा- नगदी समेत हजारों की गोलियां जब्त

डिजिटल डेस्क सतना। दवा को नशे की तरह इस्तेमाल करने वाले युवाओं तक माल पहुंचाने वाले एक शातिर सौदागर को सिविल लाइन पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ लिया। आरोपी के कब्जे से दर्दनिवारक टैबलेट का जखीरा बरामद किया गया है। उक्त जानकारी देते हुए टीआई अर्चना द्विवेदी ने बताया कि मंगलवार दोपहर को तकरीब 1 बजे क्षेत्र भ्रमण के दौरान गढिय़ा टोला में एक युवक के द्वारा नशीली दवाएं बेचे जाने की खबर मिली थी, लिहाजा फौरन मौके पर जाकर दबिश दी गई तो प्रियांशु व्यास पुत्र रामजी व्यास 32 वर्ष अपने घर के सामने एक थैला लिए पकड़ में आ गया, जिसकी तलाशी लेने पर बड़ी संख्या में गोलियों के पत्ते बरामद हो गए। तब आरोपी से पूछताछ की गई तो उसने जुर्म स्वीकार कर लिया। ऐसे में आरोपी के खिलाफ मध्यप्रदेश ड्रग कंट्रोल अधिनियम 1949 की धारा 5/13 का अपराध पंजीबद्ध कर न्यायालय में पेश किया गया। कार्रवाई के दौरान कई खरीददार पुलिस की गाड़ी को देखकर भाग निकले।
क्या-क्या मिला
आरोपी के कब्जे से 50 एमजी की ऐरिल टैबलेट के 23 पत्ते, पीबोन स्पॉस प्लस टैबलेट के 69 पत्ते, स्पास्मोप्रोक्सीवॉन प्लस के 35 पत्ते, एलप्रफ 0.25 के 7 पत्ते और अलप्रालोइन 0.5 के 41 पत्ते जब्त किए गए तो बिक्री के 48 हजार 525 रूपए भी जब्त किए गए। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी के साथ एसआई एसएन मिश्रा, रीना सिंह, एएसआई एनएस गहरवार, प्रधान आरक्षक देवप्रकाश, आरक्षक अजीत मिश्रा, मुकेश त्रिपाठी, शत्रुध्न गौतम, भरत केशरी और मोनिका सिंह ने अहम भूमिका निभाई।
 

Tags:    

Similar News