नशीली गोलियों का सौदागर पुलिस गिरफ्त में, 5400 गोलियां जब्त

नशीली गोलियों का सौदागर पुलिस गिरफ्त में, 5400 गोलियां जब्त

Bhaskar Hindi
Update: 2021-01-24 16:54 GMT
नशीली गोलियों का सौदागर पुलिस गिरफ्त में, 5400 गोलियां जब्त


डिजिटल डेस्क जबलपुर। नशीली गोलियों के कारोबार में लिप्त आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 5400 नशीली गोलियों का जब्त भी किया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है कि वह यह गोलियां कहां और किसको बेचा करता था।   थाना प्रभारी हनुमानताल  उमेश गोल्हानी ने बताया कि दिनांक 23-1-21 की शाम विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति जो आसमानी धारीदार शर्ट एवं काला पेंट पहने हैं हल्के बैंगनी रंग के झोला मे नशीली गोलियाँ रखकर  विक्रय करने की नियत से खड़ा है।
सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गयी जहां मुखबिर के बताए हुलिए का एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी ने अपना  नाम देवीसिंह ठाकुर उम्र्र 50 वर्ष निवासी त्रिमूर्तिनगर कृष्णा कॉलोनी गोहलपुर का रहने वाला बताया है, जिसे मुखबिर की सूचना से अवगत कराते हुये  तलाशी लेने पर दाहिने हाथ में रखे हल्के बैंगनी रंग के झौले में  9 पैकेट में गोलियां रखी मिली।   डाईजेपाम टेबलेटसिप डाईजिप .10 एवं नीचे इनटास अंग्रेजी शब्दों मे लिखा है प्रत्येक पैकिट में गोलियों की 60 स्ट्रिप है, प्रत्येक स्ट्रिप में 10 गोलियां है एव प्रत्येक स्ट्रिप की कीमत 18 रूपये हैं, इस प्रकार 9 पैकेट में 5400 गोलियां हैं जिसकी  कीमत 9 हजार 720 रूपये हैं जब्त की हैं। आरोपी पर धारा 328 भादवि एवं 5/13 म.प्र.औषधी नियंत्रण अधिनियम के तहत कार्यवाही कर उक्त गोलियाँ कहाँ से और कैसे प्राप्त की के सम्बंध मे पूछताछ जारी है। एक आरोपी को नशे की गोलियों के साथ रंगे हाथ पकडऩे में उप निरीक्षक प्रभाकर सिंह, आरक्षक रामजी पाण्डे, महेन्द्र विष्ठ, चन्द्रभान सिंह, समरेन्द्र, महिला आरक्षक रूबी गौतम की सराहनीय भूमिका रही।

Tags:    

Similar News