शराब के नशे में नर्मदा में कूदने पहुंची महिला, ससुराल वालों से झगड़ा करके आई थी

शराब के नशे में नर्मदा में कूदने पहुंची महिला, ससुराल वालों से झगड़ा करके आई थी

Bhaskar Hindi
Update: 2019-08-29 07:39 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, जबलपुर । मदन-महल थाना क्षेत्र की रहने वाली 22 वर्षीय दीक्षा बर्मन अपने पति की मोटरसाइकिल से तिलवारा पुल पहुंची और जैसे ही वह बाइक खड़ी करके कूदने वाली थी तभी उसे पुलिस ने दबोच लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार दीक्षा अपने ससुराल में पति से झगड़ने के बाद शराब के नशे की हालत में आत्महत्या करने के उद्देश्य से तिलवारा पुल पहुंची थी। जैसे ही वह पुल से कूदने लगी थी पुलिस वालों ने उसे दबोच लिया। महिला का कहना था कि वह ससुराल वालों से तंग आकर खुदखुशी करने गई थी।

चोरों ने एक ही रात में आधा दर्जन घरों में धावा बोला

अधारताल क्षेत्र में चोरों ने एक ही रात में आधा दर्जन घरों में धावा बोलकर लाखों रुपए का माल पार कर दिया। हालांकि चोरों की हरकतें  सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गईं, जिसके आधार पर पुलिस ने चोरी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को पकडऩे में सफलता पाई है। जानकारी के अनुसार अधारताल न्यू कंचनपुर में चोरों के गिरोह ने सुरेन्द्र कनौजिया, रघुबीर राठौर, सावित्री वर्मा और यादव परिवार के घरों में रात के समय धावा बोलकर आलमारियाँ तोड़कर सोने-चाँदी के जेवर, नकदी और अन्य सामग्री पर हाथ साफ कर दिया। जिसकी वजह से दहशत में आए क्षेत्र के लोग रात में जागकर घरों की पहरेदारी कर रहे हैं। क्षेत्र में एक ही रात में एक दर्जन घरों में चोरी होने के बाद सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल की गई, तो  एक आरोपी को पहचान लिया गया। पुलिस ने आरोपी के घर पर धावा बोल कर उसे पकड़ लिया है और चोरी के माल की भी बरामदगी करने के बाद उससे साथियों की पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में पता चला है कि चोरों का गिरोह चोरी वाले घरों में बेहोशी वाला स्प्रे कर देता थे, जिससे घरवाले बेहोश हो जाते थे और वे आराम से चोरी कर लेते थे। 

Tags:    

Similar News