सतर्कता व सकारात्मक सोच से कोरोना पर मात संभव, वेबिनार में विशेषज्ञों ने रखे विचार      

सतर्कता व सकारात्मक सोच से कोरोना पर मात संभव, वेबिनार में विशेषज्ञों ने रखे विचार      

Tejinder Singh
Update: 2021-05-09 10:15 GMT
सतर्कता व सकारात्मक सोच से कोरोना पर मात संभव, वेबिनार में विशेषज्ञों ने रखे विचार      

डिजिटल डेस्क, रामटेक। कोरोना से घबराएं नहीं, बल्कि सतर्कता, आत्मविश्वास और सकारात्मकता से कोरोना को मात दी जा सकती है। यह विचार ‘डाॅक्टर आपल्या भेटीला’ उपक्रम के 6वें भाग में रामटेक तहसील के डॉ.भूमेश्वर नाटकर और स्नेहल भूमेश्वर नाटकर ने व्यक्त किए। साथ ही नागरिकों की शंकाओं का समाधान भी किया। डॉ. बाबासाहब आंबेडकर संशोधन एवं प्रशिक्षण संस्था (बार्टी) पुणे अंतर्गत समतादूत प्रकल्प रामटेक द्वारा वेबिनार पर चर्चासत्र का आयोजन किया गया। संक्रमित होने पर बहुत से लोग हताश हो जाते हैं। इससे घबराने की बजाए सभी ने सकारात्मक सोच बनाए रखना चाहिए। साथ ही सभी लोगों ने टीकाकरण मुहिम को सफल बनाने का आह्वान भी डॉ. नाटकर ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामटेक तहसील पत्रकार संघ के तहसील अध्यक्ष अनिल वाघमारे ने करते हुए कहा कि, वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए मीडिया ने भी सकारात्मक रवैया अपनाना चाहिए। ‘डाॅक्टर आपल्या भेटीला’ उपक्रम में अब तक 10 डॉक्टर शामिल हुए हैं। प्रास्ताविक नागपुर जिला प्रकल्प अधिकारी  हृदय गोडबोले ने रखी।  संचालन रामटेक के समतादूत राजेश राठोड़ ने तथा आभार ओमप्रकाश डोले ने माना। कार्यक्रम में रामटेक तहसील सहित जिले के अनेक नागरिकों ने हिस्सा लिया।

Tags:    

Similar News