ससुरालवालों की मारपीट में नाबालिग का गर्भपात, पति और सास गिरफ्तार

ससुरालवालों की मारपीट में नाबालिग का गर्भपात, पति और सास गिरफ्तार

Tejinder Singh
Update: 2019-07-05 12:23 GMT
ससुरालवालों की मारपीट में नाबालिग का गर्भपात, पति और सास गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, पुणे। ससुरालवालों की शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना के कारण नाबालिग का गर्भपात हो गया। यह हवेली तहसील स्थित वड़गांव शिंदे गांव का मामला है। पुलिस ने बताया कि चिखली पुलिस थाने में 17 वर्षीय लड़की ने शिकायत दर्ज कराई है, जिस अनुसार उसके पति अक्षय धनाजी जाधव उम्र 24 साल, सास पुष्पा, धनाजी जाधव, उम्र 45 को गिरफ्तार किया गया। लड़की के ससुर धनाजी जाधव, ननंद अश्विनी गायकवाड़ और धनाजी की बहन रूक्मिणी गायकवाड़ पर मामला दर्ज हुआ हैं। अक्षय ने लड़की के माता पिता पर दबाव डालकर अप्रैल 2018 में शादी की थी। उस समय लड़की सोलह साल की थीं। शादी के बाद अक्षय ने लड़की के साथ दुष्कर्म किया। उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। वो गर्भवती रहने के बाद बच्चा नहीं चाहिए यह कहकर उस से मारपीट की, जिसमें उसका गर्भपात हो गया। उसके बाद उसे मायके भेज दिया और 25 लाख रूपए की मांग करने लगे। परेशान होकर लड़की ने आखिरकार पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। उसके बाद पति और उसकी मां की गिरफ्तारी हुई। 

एटीएम पर डकैती डालने की योजना बनानेवाले पांच गिरफ्तार

उधर दापोड़ी इलाके में स्थित एटीएम पर डकैती डालने की योजना बनानेवाले पांच डकैतों को पुलिस ने धरदबोचा है। उनसे धारदार हथियार जब्त किए गए हैं। मामला शुक्रवार तड़के का है। पुलिस ने बताया कि घटना को लेकर प्रविण भगवान पवार उम्र 35, राजू आरमोघम पिल्ले उम्र 39, संतोष जनार्दन बोबड़े उम्र 36, पुष्कर किशोर मालू उम्र 23, मुज्जु मेहबुब शेख उम्र 25 को गिरफ्तार किया गया हैं। पाचों पर भोसरी पुलिस थाने में आर्म एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया हैं। पुलिस का दस्ता बोपोड़ी इलाके में गश्त कर रहे थे। तड़के करीब पौने दो बजे दो दुपहियों पर सवार होकर उक्त डकैत निकले हुए थे। पुलिस को देख वह तेज रफ्तार से दुपहिया चलाने लगे। पुलिस को उन पर शक हुआ। पुलिस ने उनका पीछा कर उन्हें पकड़ा। उनकी तलाशी लेने पर दो कोयता, पांच मास्क मिले। प्रविण पवार की तलाशी ली गई, तब उसने शर्ट में छुपाई हुई तलवार पुलिस को मिली। पांचों से की गई पूछताछ के दौरान दापोड़ी स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम पर डकैती डालने की उनकी साजिश सामने आई। 
 

  

Tags:    

Similar News