सिग्नल तोड़कर पटरी से उतरा मालगाड़ी का इंजन, शंटिंग के दौरान हुआ हादसा

सिग्नल तोड़कर पटरी से उतरा मालगाड़ी का इंजन, शंटिंग के दौरान हुआ हादसा

Bhaskar Hindi
Update: 2018-07-06 08:14 GMT
सिग्नल तोड़कर पटरी से उतरा मालगाड़ी का इंजन, शंटिंग के दौरान हुआ हादसा

डिजिटल डेस्क, सतना। रेलवे जंक्शन के यार्ड में शंटिंग के दौरान मालगाड़ी का इंजन रेड सिग्नल तोड़ कर एक बोगी के साथ पटरी से नीचे उतर गया। यह उस वक्त हुआ जब 42 बीसीएन वैगन की एक मालगाड़ी शटिंग के दौरान यार्ड से आरओएच डिपो की सिक लाइन में ले जाई जा रही थी। अधिकारियों ने बताया कि ये हादसा शंटर और प्वाइंटमैन की लापरवाही से हुआ।

3 लाइनें प्रभावित
रेल यातायात में आए इस गतिरोध के कारण 3 लाइनें ठप हो गईं। आरएनडी-3 लाइन के कई स्लीपर भी टूट गए हैं। प्रथम दृष्टया इसके लिए शंटर आनन्द मुरारी और प्वाइंट्समैन समीर पटनायक को दोषी माना गया है। दुर्घटना की खबर पर एडीईएन राजेश पटेल, एरिया मैनेजर मृत्युंजय कुमार, एडीएमई आरपी खरे, एडीईएसटी उमेश पवार, प्रभारी स्टेशन प्रबंधक आरके पांडेय,चीफ पीडब्ल्यूआई एलपी रैकवार मौके पर पंहुचे। एआरटी की मदद से इंजन और बोगी को ट्रैक से अलग किया गया।

5 सदस्यीय टीम करेगी जांच
मालगाड़ी के यार्ड में डिरेल होने की जांच के लिए 5 सदस्यीय टीम बनाई गई है। टीम में रेल यातायात टीआई पीआर पांडा, चीफ पीडब्ल्यूआई एलपी रैकवार, सीडब्ल्यूआई केके दीक्षित, सीएसआई नरोत्तम और एलआई आरके सिद्दकी शामिल किए गए हैं।

Similar News