मनसे के पूर्व विधायक और राज ठाकरे के करीबी नितिन सरदेसाई से ईडी ने की पूछताछ

मनसे के पूर्व विधायक और राज ठाकरे के करीबी नितिन सरदेसाई से ईडी ने की पूछताछ

Tejinder Singh
Update: 2019-09-05 16:32 GMT
मनसे के पूर्व विधायक और राज ठाकरे के करीबी नितिन सरदेसाई से ईडी ने की पूछताछ

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोहिनूर मिल मामले में राज ठाकरे से करीबी और पूर्व विधायक नितिन सरदेसाई से प्रवर्तन निदेशालय ने पूछताछ की। ईडी के बुलावे पर सरदेसाई गुरूवार दोपहर ईडी कार्यालय पहुंचे। इससे पहले इस मामले में मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे, पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर जोशी के बेटे उन्मेष जोशी से ईडी पूछताछ कर चुकी है। ईडी इंफ्रास्ट्रक्चर लीजिंग एंड फाइनांशियल सर्विसेस लिमिटेड (आईएल एंड एफएस) कंपनी द्वारा मुंबई की कोहिनूर सीटीएनएल कंपनी के दिए गए 860 करोड़ रुपए के कर्ज और निवेश के मामले की छानबीन कर रही है। उन्मेश जोशी की कंपनी कोहिनूर सीटीएनएल दादर में शिवसेना भवन के सामने स्थित कोहिनूर स्क्वेयर टावर्स बना रही थी। राज ठाकरे, राजन शिरोडकर और उन्मेष ने मिलकर कर आईएलएफएस से 860 करोड़ रुपए का कर्ज लिया था लेकिन इसमें आईएलएफएस को बड़ा नुकसान हुआ।

इसके पहले आईएलएफएस ने 225 करोड़ रुपए का निवेश किया था लेकिन अपनी हिस्सेदारी सिर्फ 90 करोड़ रुपए में बेंच दी। फिर राज ठाकरे ने भी अपनी हिस्सेदारी 20 करोड़ रुपए में बेंच दी। राज ठाकरे द्वारा कंपनी में किसी तरह के निवेश के सबूत नहीं हैं। बताया जा रहा है कि इस डील में सरदेसाई की भी हिस्सेदारी थी जिसे उन्होंने बाद में बेंच दिया था। इसी को लेकर ईडी ने उनसे पूछताछ की है। उन्मेष से कई दौर की पूछताछ की जा चुकी है। राज ठाकरे को भी ईडी पूछताछ के लिए दोबारा बुला सकती है। 

Tags:    

Similar News