गौण खनिज की अवैध तरीके से ढुलाई करने वाले 8 वाहन जब्त, फिल्मी स्टाइल में पकड़ा

गौण खनिज की अवैध तरीके से ढुलाई करने वाले 8 वाहन जब्त, फिल्मी स्टाइल में पकड़ा

Anita Peddulwar
Update: 2019-06-20 09:44 GMT
गौण खनिज की अवैध तरीके से ढुलाई करने वाले 8 वाहन जब्त, फिल्मी स्टाइल में पकड़ा

डिजिटल डेस्क, नाागपुर। हिंगना तहसील अंतर्गत अवैध खनिज ले जा रहे ट्रक पर कार्रवाई करते ही रेत, मुरूम, गिट्टी माफियाओं में खलबली मच गई है। तहसीलदार संतोष खांडरे ने फिल्मी अंदाज में यह कार्रवाई की।  सुबह से शाम तक तहसीलदार ने खुद कान्होलीबारा मार्ग पर चल रहे ट्रकों की जांच की, जिसमें गाड़ियों में बगैर रॉयल्टी काट-पीट नजर आई। सभी गाड़ियों को जब्त किया गया है। इसमें से 2 रेत के ट्रक सोमवार को पकड़े गए थे। वहीं, मंगलवार को पकड़ी गई 6 गाड़ियां तहसील कार्यालय में रखी गई। एक ट्रक मोठा के समीप बगैर रॉयल्टी के जा रहा था। उसे रोकने पर वाहन चालक भागने लगा। तहसीलदार ने खुद काफी दूर तक दौड़कर फिल्मी अंदाज में पकड़ा। गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई किए जाने की बात कही गई है।

इन ट्रकों पर हुई कार्रवाई

सोमवार को नायब तहसीलदार ज्योति भोसले ने बगैर रॉयल्टी वाले रेती के 2 ट्रक पकड़ कर हिंगना थाने में जमा कराए। इसमें एमचएच 30 एके 9891 और एमएच 40 वाय 9891 शामिल है। वह तहसीलदार संतोष खांडरे ने मंगलवार को मोठा गांव के समीप 4 मुरूम, गिट़्टी, डस्ट के ट्रक पकड़े। इसमें एमएच40 बीजी 6640, एमएच 40 बीएल 0596, एमएच 40 बीजी 5629 और एमएच 34 एवी 1697 का समावेश है। वही कान्होलीबार गांव के समीप समृद्धि महामार्ग का काम करनेवाली मेघा कंपनी के दो ट्रक पकड़े गए। इन दोनों ट्रकों को अभी तक नंबर नहीं मिला है।  बगैर नंबर वाले इन ट्रकों के चालक के पास किसी तरह के कोई भी कागजात नहीं थे। समृद्धि के नाम पर नियमों को ताक पर रखकर गौण खनिज संपत्ति उत्खनन कर ले जाने का खुलासा तहसीलदार खांडरे ने किया है।

चलती रहेगी कार्रवाई  

तहसील में अवैध उत्खनन कर बगैर रॉयल्टी खनिज संपत्ति मुरूम, गिट्टी ले जाने वालों पर निरंतर कार्रवाई चलती रहेगी। किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। समृद्धि महामार्ग का काम करने वाला मेघा कंपनी को नोटिस दिया गया है। -संतोष खांडरे, तहसीलदार हिंगना 
 

Tags:    

Similar News