फिर तीन माह के लिए टाले गए सहकारी संस्थाओं के चुनाव

फिर तीन माह के लिए टाले गए सहकारी संस्थाओं के चुनाव

Tejinder Singh
Update: 2020-06-17 15:39 GMT
फिर तीन माह के लिए टाले गए सहकारी संस्थाओं के चुनाव

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश सरकार ने राज्य की सभी सहकारी संस्थाओं का चुनाव तीन महीने के लिए टाल दिया है। इससे सहकारी संस्थाओं के चुनाव 17 सिंतबर तक नहीं होंगे। बुधवार को सरकार के सहकारिता विभाग ने इस संबंध में शासनादेश जारी किया। इसके मुताबिक महाराष्ट्र सहकारी संस्था अधिनियम 1960 के प्रावधानों के अनुसार जिन प्रकरणों में उच्च और सर्वोच्च न्यायालय ने चुनाव कराने के आदेश दिए हैं, ऐसे सहकारी संस्थाओं को छोड़कर बाकी सभी सहकारी संस्थाओं के चुनाव फिलहाल स्थगित होंगे। इससे पहले सरकार ने 18 मार्च को शासनादेश जारी कर तीन महीने के लिए चुनाव टालने का फैसला लिया था, पर अब सरकार ने कहा है कि कोरोना के मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ रही है ऐसे में सहकारी संस्थाओं के चुनाव कराना उचित नहीं होगा। इसलिए सहकारी संस्थाओं के चुनाव और तीन महीने के लिए टालने का फैसला किया गया है। 
 

Tags:    

Similar News