महाविद्यालय में दीक्षांत समारोह में दिखा उत्साह

रिसोड़ महाविद्यालय में दीक्षांत समारोह में दिखा उत्साह

Tejinder Singh
Update: 2022-09-28 12:49 GMT
महाविद्यालय में दीक्षांत समारोह में दिखा उत्साह

डिजिटल डेस्क, रिसोड़. स्व. पुष्पादेवी पाटिल कला व विज्ञान महाविद्यालय में संत गाडगेबाबा अमरावती विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार पदवीदान दीक्षांत समारोह सोत्साह मनाया गया । इस अवसर पर व्यासपीठ पर जीवन विकास शिक्षण संस्था के अध्यक्ष बाबाराव पाटिल तथा सचिव अमित पाटिल उपस्थित थे । प्रस्ताविक में प्रभारी प्राचार्य डा. आदिनाथ बदर ने संकल्पना स्पष्ट की तो कार्यकारी अधिकारी डा. जे.बी. देव्हडे ने कहा कि डिग्री मिलना जीवन का महत्वपूर्ण चरण होता है । जीवन की शिदोरी महाविद्यालय में मिलने का प्रतिपादन भी उन्होंने किया । बुलढाणा के जीजामाता महाविद्यालय के मराठी विभाग प्रमुख प्रा. डा. अनंत शिरसाठ के हाथों पदवी प्रमाणपत्र वितरण किया गया । तत्पश्चात मार्गदर्शन करते हुए उन्होंने स्पर्धा में बने रहने के लिए सिक्के का खनकदार होने की बात कही । इस हेतु महाविद्यालयीन शिक्षा महत्वपूर्ण साबित होती है । सपने और जुनून होने पर ही प्रगति की जा सकती है । उन्नति और स्वयं को सिद्ध करने की भूख होनी चाहिए । महिला शक्ति ने भारत में विशेष प्रगति की है । अपनी जैसी प्रतिकृति को जन्म देने की किमया ईश्वर के बाद केवल महिला के लिए ही संभव है । इसी कारण विश्व में भारतमाता सम्बोधित करनेवाला यह एकमेव देश होने का प्रतिपादन भी उन्होंने किया । अध्यक्षीय सम्बोधन में बाबाराव पाटिल ने जीवन में कदम-कदम पर संघर्ष होने से इसके लिए आत्मविश्वासपूर्ण और ज्ञानसंपन्न होने का संदेश दिया । समारोह का नियोजन और संचलन इतिहास विभाग प्रमुख डा. श्रीहरी पितले ने तो अंत में आभार प्रा. केशव कोकाटे ने किया । इस अवसर पर पदवीकांक्षी विद्यार्थी बड़ी तादाद में उपस्थित थे । महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक, कार्यालयीन कर्मचारी और छात्र-छात्राएं भी उपस्थित थी ।

Tags:    

Similar News