हर पात्र किसान को मिले प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ कलेक्टर ने ली तहसीलदारों की बैठक

हर पात्र किसान को मिले प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ कलेक्टर ने ली तहसीलदारों की बैठक

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-12-08 10:13 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा ने आज शाम जिले में पदस्थ सभी तहसीलदारों की बैठक लेकर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत पंजीकृत शेष सभी किसान परिवारों के सत्यापन के कार्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिये हैं। श्री शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने से कोई भी पात्र किसान वंचित न रहे यह हर हाल में सुनिश्चित करना होगा। उन्होंने तहसीलदारों से साफ शब्दों में कहा कि जब तक सभी पंजीकृत किसानों के सत्यापन का कार्य पूरा नहीं हो पाता तो उनके वेतन का भुगतान रोक दिया जायेगा। कलेक्टर ने बैठक में पटवारियों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों के सत्यापन का कार्य सौंपने और उनकी जिम्मेदारी तय करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि यदि कोई पटवारी इस काम में रूचि नहीं लेता है तो उनके विरूद्ध कार्यवाही प्रस्तावित की जाये। कलेक्टर ने बैठक में कहा कि पटवारियों को सप्ताह में तीन दिन सोमवार, मंगलवार और गुरुवार को उससे संबंधित ग्राम पंचायत में मुख्यालय में मौजूद रहने के निर्देश दिये जायें और इसका पालन सुनिश्चित किया जाये। इसके लिए पटवारियों से मोबाइल पर ऑनलाइन लोकेशन ली जानी जाहिए। कलेक्टर ने बैठक में सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों के निराकरण में भी तत्परता बरतने के निर्देश बैठक में दिये। बैठक में अपर कलेक्टर बीपी द्विेदी एवं अपर कलेक्टर राजेश बाथम भी मौजूद थे।

Similar News