शिवसेना की महत्वपूर्ण बैठक पर सब की नजर, इच्छुक उम्मीदवार भी होंगे शामिल 

शिवसेना की महत्वपूर्ण बैठक पर सब की नजर, इच्छुक उम्मीदवार भी होंगे शामिल 

Tejinder Singh
Update: 2019-09-27 15:06 GMT
शिवसेना की महत्वपूर्ण बैठक पर सब की नजर, इच्छुक उम्मीदवार भी होंगे शामिल 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भाजपा के साथ गठबंधन की घोषणा से पहले शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे की अध्यक्षता में पार्टी की अहम बैठक शनिवार को होगी। बांद्रा स्थित रंगशारदा सभागार में सुबह 11 बजे यह बैठक बुलाई गई है। बैठक में विधानसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवार और प्रमुख पदाधिकारी शामिल होंगे। शिवसेना के जिला प्रमुखों और तहसील प्रमुख भी इसमें शामिल होंगे। 

विधानसभा चुनाव से पहले होने वाली इस बैठक में उद्धव की भूमिका को लेकर सभी की निगाहें लगी हुई हैं। विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा और शिवसेना की तरफ से युति होने की बात कही जा रही है लेकिन सीटों के बंटवारे को लेकर खींचतान बरकरार है। इससे पहले शिवसेना ने दादर स्थित पार्टी मुख्यालय में विधानसभा की सभी 288 सीटों के लिए इच्छुक उम्मीदवारों का विभागवार साक्षात्कार लिया था।

साल 2014 के विधानसभा चुनाव में शिवसेना की भाजपा से युति अंतिम समय में अचानक टूट गई थी। इस कारण पार्टी को कई सीटों पर उम्मीदवार खोजने की नौबत आ गई थी। इस लिए इस बार  शिवसेना पहले से सतर्क है। 

 

Tags:    

Similar News