ईमानदारी की मिसाल : ऑटो ड्राईवर ने लौटाया कीमती गहनों से भरा बैग

ईमानदारी की मिसाल : ऑटो ड्राईवर ने लौटाया कीमती गहनों से भरा बैग

Tejinder Singh
Update: 2018-07-20 16:18 GMT
ईमानदारी की मिसाल : ऑटो ड्राईवर ने लौटाया कीमती गहनों से भरा बैग

डिजिटल डेस्क, मुंबई। ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए एक ऑटो रिक्शा ड्राइवर ने पांच लाख रुपए के गहनों से भरा बैग पुलिस के हवाले कर दिया। छानबीन के बाद पुलिस ने बैग को उसके असली मालिक जो कि अनिवासी भारतीय(एनआरआई) दंपति हैं उन्हें सौंप दिया। दोनों गलती से बैग ऑटोरिक्शा में छोड़कर उतर गए थे।

ऑटोरिक्शा ड्राइवर बिपिनभाई पटेल को गुरूवार को यह बैग ऑटो के पिछले हिस्से में रखा मिला था। पटेल को एहसास हुआ कि शायद यह बैग कुछ देर पहले ऑटोरिक्शा में बैठे दंपति का है। पटेल ने नजदीकी काशीमीरा इलाके में स्थित अपराध शाखा में संपर्क किया और बैग पुलिस के हवाले कर मामले की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने जल्द ही बैग के मालिक जुल्फीकार लाकडावाला और रचना लाकडावाला को खोज निकाला और बैग उनके हवाले कर दिया। दोनों अनिवासी भारतीय पेशे से वकील हैं और लंदन में रहते हैं।
 

Similar News