जानकारों की चिन्ता और क्राई का आकलन, कोरोना संकट में बढ़ेगी बाल मजदूरी

जानकारों की चिन्ता और क्राई का आकलन, कोरोना संकट में बढ़ेगी बाल मजदूरी

Tejinder Singh
Update: 2020-06-12 12:33 GMT
जानकारों की चिन्ता और क्राई का आकलन, कोरोना संकट में बढ़ेगी बाल मजदूरी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोरोना संक्रमण के चलते उपजे हालात बाल मजदूरी की समस्या और बढ़ाएंगे। जानकारों का मानना है घरेलू उद्योगों के साथ-साथ कृषि और खतरनाक उद्योगों में भी बाल मजदूरों का इस्तेमाल बढ़ेगा। कोरोना संक्रमण के चलते भारतीय अर्थव्यवस्था खस्ताहाल है।लोगों की नौकरियां जा रही है, गरीबों की माली हालत और खराब है। ऐसे में आशंका है कि वह अपने बच्चों का इस्तेमाल भी कमाई बढ़ाने के लिए करेंगे। बच्चों के लिए काम करने वाली संस्था चाइल्ड राइट्स एंड यू (क्राई) ने मामले के जानकारों के साथ एक ऑनलाइन चर्चासत्र का आयोजन किया। जिसमें ज्यादातर की राय थी कि कोरोना संक्रमण के चलते बाल मजदूरी की समस्या और बढ़ेगी। साथ ही कई राज्य सरकारों द्वारा किए गए हालिया श्रम सुधार भी बाल मजदूरों के लिए विपरीत हालात पैदा करेंगे।  

Tags:    

Similar News