पुणे के वनविभाग कार्यालय में विस्फोट, एक के बाद एक फटे जब्त किए हुए 90 देसी बम 

पुणे के वनविभाग कार्यालय में विस्फोट, एक के बाद एक फटे जब्त किए हुए 90 देसी बम 

Tejinder Singh
Update: 2019-06-05 15:50 GMT
पुणे के वनविभाग कार्यालय में विस्फोट, एक के बाद एक फटे जब्त किए हुए 90 देसी बम 

डिजिटल डेस्क, पुणे। वनविभाग कार्यालय में विस्फोट एक के बाद एक विस्फोट हुए। इस दौरान दफ्तर का फर्नीचर और सामान सहित खिड़की दरवाजे टूट गए। ईद की छुट्‌टी के कारण वहां कोई मौजूद नहीं था, नहीं तो कर्मचारियों की जान पर बन आ सकती थी। बताया जा रहा है कि यह देसी बम विभाग ने जब्त कर रखे थे। बुधवार तड़के उसमें विस्फोट हुआ। पौड़ स्थित वनविभाग के कार्यालय में काफी नुकसान हुआ, जो ताम्हिणी वनपरिक्षेत्र कार्यालय है। कार्यालय में हाल ही में ताम्हिणी अभयारण्य से जब्त किए बम रखे थे। जिनका इस्तेमाल शिकार करने के लिए किया जाता था। वन्यप्राणी, आवारा कुत्तों, को मारने के लिए बमों का उपयोग होता था। घटना के बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। 

पौड़ पुलिस थाने के पुलिस निरीक्षक अशोक धुमाल ने बताया कि चार बजे वनविभाग के कार्यालय में बमों का विस्फोट हुआ। जिसमें विस्फोटक पदार्थ और छोटे पत्थरों का इस्तमाल किया गया था। विस्फोट इतना भयंकर था की कार्यालय के दरवाजे, खिड़कियों के कांच टूट गए और दीवार गिर गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और वनविभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंचा। ईद होने के कारण कार्यालय में छुट्टी थी। इसलिए बड़ी घटना टल गई। विस्फोट में कार्यालय का फर्निचर पूरी तरह बर्बाद हो गया, हालांकि विस्फोट कैसे हुआ यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है।  

Tags:    

Similar News