ग्वालियर से सतना बिकने आया नकली पनीर, मावा और कलाकंद, 18 बोरियां जब्त

खाद्य एवं औषधि प्रशासन की कार्रवाई से हड़कंप ग्वालियर से सतना बिकने आया नकली पनीर, मावा और कलाकंद, 18 बोरियां जब्त

Bhaskar Hindi
Update: 2021-11-20 12:17 GMT

डिजिटल डेस्क सतना। शादी ब्याह के सीजन में बड़े पैमाने पर ग्वालियर से सतना खपने आया पनीर, मावा और कलाकंद खाद्य एवं औषधि प्रशासन के हत्थे चढ़ गया। यह दो बसों में लदकर सतना पहुंचा था। खाद्य एवं औषधि प्रशासन के खाद्य सुरक्षा अधिकारियों अभिषेक बिहारी गौड़ और शीतल सिंह को मुखबिरों से खबर मिली थी कि शादी-ब्याह के सीजन के चलते सतना में बड़े पैमाने पर पनीर, मावा और कलाकंद खपने की तैयारी में है। जिसके मिलावट की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। यह बसों से सतना पहुंचता है। मुखबिर की सूचना पर खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने सुबह-सुबह दो बसों को रोका जिसमें ग्वालियर से लादा गया बड़ी मात्रा में मावा, पनीर और कलाकंद बरामद किया गया। सभी माल को 18 बोरियों में पैककर सतना लाया गया था। बस कंडक्टर से माल की बिल्टी तलब की गई तो उसमें छदम नाम लिखे थे जिससे यह तय है कि मालिकाना हक के लिए कोई भी व्यापारी सामने नहीं आएगा। विभाग ने सभी खाद्य पदार्थों के कुल 9 सेम्पल एकत्रित किए। नमूनों को जांच के लिए राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल भेजा जाएगा। जांच रिपोर्ट आने तक माल को कोल्डस्टोरेज में सुरक्षित रखवाया गया है।

Tags:    

Similar News