महाराष्ट्र में फैमिली ड्रामा : अजित को मनाने की कवायद से कांग्रेस में उठे संदेह को पवार ने किया खारिज

महाराष्ट्र में फैमिली ड्रामा : अजित को मनाने की कवायद से कांग्रेस में उठे संदेह को पवार ने किया खारिज

Tejinder Singh
Update: 2019-11-25 14:27 GMT
महाराष्ट्र में फैमिली ड्रामा : अजित को मनाने की कवायद से कांग्रेस में उठे संदेह को पवार ने किया खारिज

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र में जारी सियासी उठापटक में राकांपा सुप्रीमों शरद पवार केन्द्रीय भूमिका में हैं। लेकिन उनके भतीजे अजित पवार ने जिस तरह अचानक पाला बदला और भाजपा के साथ हो लिए, उसके बाद सीनियर पवार की भूमिका संदेह के दायरे से बाहर नहीं है, हालांकि पुणे में शरद पवार ने ऐसे किसी भी संदेह को सिरे से खारिज कर दिया। पवार ने कहा कि इस घटनाक्रम के पीछे उनका कोई हाथ नहीं है। कांग्रेस भले ही सार्वजिनक रूप से नहीं कह रही कि शरद पवार भी इस ‘गेम’ में शामिल हैं, लेकिन दबी जुबान से पार्टी के अंदर पवार को लेकर फुसफुसाहट तेज हो गई है। वैसे देवेन्द्र फड़नवीस के महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री और अजित पवार के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के तुरंत बाद से शरद पवार हरकत में आ गए हैं और यह संदेश देने की कोशिश मंे हैं कि अजित पवार ने उनसे बगावत की है। ऐसे वक्त जब शरद पवार राकांपा के सभी विधायकों को भाजपा के खिलाफ वाले मोर्चे में गोलबंद करने में शिद्दत से जुटे दिख रहे हैं तब महाराष्ट्र कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने यह कहकर संदेह व्यक्त किया है कि पवार साहब को समझना इतना आसान नहीं है। महाराष्ट्र के घटनाक्रम से जुड़े इस कांग्रेसी नेता ने सवाल उठाया कि जब अजित पवार ने धोखाधड़ी करके राकांपा की समर्थन वाली चिट्ठी राज्यपाल को सौंपी है तो फिर सीनियर पवार ने अजित पवार को सिर्फ विधायक दल के नेता पद से ही क्यों हटाया? 

Tags:    

Similar News