किसानों ने किया पुलिस के पर पथराव , कपास को लेकर उग्र आंदोलन

किसानों ने किया पुलिस के पर पथराव , कपास को लेकर उग्र आंदोलन

Bhaskar Hindi
Update: 2017-11-16 10:56 GMT
किसानों ने किया पुलिस के पर पथराव , कपास को लेकर उग्र आंदोलन

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा/सौसर। सौसर में तहसील कार्यालय के सामने ब्लाक कांग्रेस कमेटी के कपास के मुद्दे को लेकर चल रहे आंदोलन ने गुरूवार को दोपहर उस समय उग्र रूप ले लिया, जब सीएम का पुतला दहन का प्रयास किया जा रहा था। पुलिस रोकने का प्रयास कर रही थी। इस बीच पथराव शुरू हो गया। उग्र आंदोलनकारियों ने पुलिस के वज्र वाहन ओर तहसील कार्यालय पर पथराव किया। कुछ पुलिस कर्मियों के घायल होने की खबर है।
एसडीएम ओर विधायक का विरोध
आंदोलनकारियों ने एसडीएम ओर विधायक नाना भाऊ मोहोड़ का विरोध करते हुए जमकर नारेबाजी की। ब्लॉक कांग्रेस सेवादल युवक कांग्रेस नगर कांग्रेस कांग्रेस के पदाधिकारियों ने नए बस स्टॉप पर शिवराज का पुतला फूंका । उन्होंने भावांतर योजना के लिए प्रदेश सरकार का नारा लगा कर विरोध जताया।
कपास के दाम बढ़ाने की मांग
ब्लाक कांग्रेस कमेटी कपास के दाम बढ़ाने की मांग को लेकर 6 दिनों से अनशन कर रही है। इस आंदोलन में किसान बढ़चढ़ कर भाग ले रहे है। गुरूवार को भी करीब 5 हजार की संख्या में किसान इकठ्ठे हुए।
इधर भावान्तर योजना को लेकर अमरवाड़ा में फूंका पुतला
अमरवाड़ा कांग्रेस के समस्त अनुषांगिक संगठन ब्लॉक कांग्रेस सेवादल युवक कांग्रेस नगर कांग्रेस कांग्रेस के पदाधिकारियों ने नए बस स्टॉप पर शिवराज का पुतला फूंका । उन्होंने भावांतर योजना के लिए प्रदेश सरकार का नारा लगा कर विरोध जताया। किसानों को भावंतर योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है कई लोगों को योजना समझ में नहीं आई है इस इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चंपालाल  कुरचे कल्याण पटेल सांसद प्रतिनिधि शैलेंद्र जैन अगर कांग्रेस के समन्वयक सलीम खान विनोद चौरसिया एग्नेश शर्मा सुरेश साहू नीलेश साहू एजाज खान ओपी नामदेव विजय डोके भूपेंद्र पटेल मोती पटेल मनोज श्रीवास्तव इंद्रजीत पटेल लोकेश पटेल अरुण मालवी सुनील जैन गगन डेहरिया मकसूद खान महिला कांग्रेस की गीता विश्वकर्मा भी शामिल थी।

 

Similar News